×

Chum Boyfriend: कौन हैं चुम दरांग के बॉयफ्रेंड जिनको 10 साल से कर रही हैं डेट

Who is Chum Darang Boyfriend: बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट चुम दरांग ने बताया कि वो 10 सालों से किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं, चलिए जानते हैं कौन हैं उनके बॉयफ्रेंड

Shikha Tiwari
Published on: 16 Dec 2024 7:12 PM IST (Updated on: 16 Dec 2024 8:40 PM IST)
Bigg Boss 18 Chum Darag Boyfriend
X

Who is Bigg Boss 18 Chum Darang Boyfriend

Bigg Boss 18 Chum Boyfriend: बिग बॉस 18 फेम कंटेस्टेंट चुम दरांग इन दिनों अपने रिश्ते को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई हैं। जिसके पीछे की वजह है बिग बॉस के घर में चुम दरांग और करणवीर मेहरा के बीच लगातार बढ़ रही नजदियों पर सलमान खान (Salman Khan) द्वारा पूछे जाने वाले सवाल पर Chum Darang ने कहा कि वो किसी के साथ बाहर 10 सालों से रिशेलनशिप में हैं। और अब वो बाहर जाकर अपने एक्स के साथ अपने रिश्ते पर विचार करेंगी। जिसके बाद हर किसी के मन में चुम दरांग के एक्स को लेकर चर्चाऐं तेज हो गई हैं।

बिग बॉस 18 चुम दारंग का बॉयफ्रेंड कौन हैं (Who is Bigg Boss 18 Chum Darang Boyfriend)-

चुम दरांग जिन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। अब वो बिग बॉस 18 का हिस्सा बनी हैं, जहाँ पर वो किसी भी टॉस्क में काफी बेहतरीन पर्फार्मेश करने के अलावा अपने और करणवीर मेहरा के बीच बढ़ रही नजदिकियों की वजह से चर्चा में करण वीर मेहरा और चुम दारंग के बीच क्या रिश्ता है ये दोनों से अक्सर सवाल बिग बॉस समेत सलमान खान (Salman Khan) तक पूछ चुके हैं। जिसमें Chum Darang ने वीकेंट के वॉर पर सलमान खान से कहा था कि वो बाहर किसी के साथ 10 सालों से रिलेशनशिप में थी। बाहर जाकर वो उनसे अपने रिश्ते को ठीक करेंगी। जिसके बाद से Karan Veer Mehra के फैंस चुम दरांग को ट्रोल करते हुए भी नजर आएं कि जब वो पहले से ही किसी के साथ रिलेशनशिप में थी। तो वो करणवीर मेहरा के साथ अपनी बॉउंड्री क्यों क्रास कर रही हैं।


चुम दरांग के कबूलनामे ने लोगों को काफी ज्यादा आश्चर्यचकित कर दिया। जिसके बाद सलमान खान ने Chum Darang को सलाह दी की वो सहीं और गलत का फैसला ले कि वो किसके साथ रहना चाहती हैं। तो वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Chum Darang का तीन साल पहले ब्रेकअप हो चुका है। चुम दरांग का नाम जिस व्यक्ति के साथ जुड़ रहा है उनका नाम ह्रृषांत गोस्वामी (Chum Darang BF Name) हैं। जोकि पेशे मॉडल हैं और बिग बॉस 4 का भी हिस्सा रह चुके हैं। बधाई दो के बाद उन्होंने एक पार्टी का आयोजन किया था। जिसमें वो उनके साथ नजर आएं थे।

सोशल मीडिया Chum Darang के साथ एक व्यक्ति की तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसे नेटिजन्स चुम दरांग का एक्स बॉयफ्रेंड बता रहे हैं। लेकिन इसके बारे में किसी प्रकार की कंफर्म खबर नहीं है कि चुम दरांग के साथ तस्वीर में जो व्यक्ति है वो उनका बॉयफ्रेंड ही है। लेकिन उनके करीबियों का कहना है कि वो उनका बस एक अच्छा दोस्त है।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story