×

Bigg Boss के घर में शुरू हुई प्रेम कहानी, इन दो कंटेस्टेंट के बीच शुरू हुआ रोमांस

Bigg Boss 18 Contestant Chahat Pandey: अब लग रहा है कि बिग बॉस के घर में एक नई प्रेम कहानी जल्द ही शुरू होने वाली है।

Shivani Tiwari
Published on: 20 Oct 2024 11:52 AM IST
Bigg Boss 18 Contestant Chahat Pandey
X

Bigg Boss 18 Contestant Chahat Pandey

Bigg Boss 18 Latest Update: बिग बॉस का 18वां सीजन भी बाकी के सीजनों की तरह दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। बिग बॉस 18 शुरू होते ही दर्शकों के बीच छा गया, कुछ कंटेस्टेंट्स को छोड़कर बाकी सभी घर में खूब बवाल मचा रहें हैं। देखा जाए तो अब तक बिग बॉस के घर में किसी के बीच ज्यादा अच्छी दोस्ती नहीं हुई है, ईशा सिंह, एलिस और अविनाश मिश्रा को ही अधिकतर एक साथ बैठे देखा जाता है, लेकिन इसी बीच अब लग रहा है कि बिग बॉस के घर में एक नई प्रेम कहानी जल्द ही शुरू होने वाली है।

चाहत पांडे को हुआ प्यार (Bigg Boss 18 Contestant Chahat Pandey)

बिग बॉस के घर में अब तक कई जोड़ियां बन चुकीं हैं, जी हां! कुछ जोड़ियां अब तक साथ हैं तो वहीं कुछ जोड़ियां टूट भी गईं हैं। वहीं अब लग रहा है कि बिग बॉस 18 के घर में भी एक प्रेम कहानी शुरू होगी। बिग बॉस कंटेस्टेंट चाहत पांडे को प्यार हो रहा है। चाहत पांडे बिग बॉस के घर की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट बन चुकीं हैं, अपने गेम की वजह से चाहत पहले ही दिन से लाइमलाइट में हैं।


बिग बॉस 18 का नया प्रोमो (Bigg Boss 18 Promo) सामने आ चुक है, प्रोमो में चाहत पांडे यह बताते नजर आ रहीं हैं कि उन्हें कैसा लड़का चाहिए। प्रोमो की शुरुआत सलमान खान से होती है, जिसमें वह चाहत से सवाल करते हैं कि आप कई बार कह चुकीं हैं कि आप शादी करना चाहती हैं, आपको लड़के में क्या क्वालिटी चाहिए? इसके जवाब में चाहत पांडे कहती हैं, "करण जैसा..वो इतने फिट रहते है और हमेशा जिम करते हैं।" तभी से श्रुतिका बोल उठती हैं कि मुझे लगता है कि करण चाहत के क्रश हैं। ये सुन चाहत पांडे शर्म से लाल हो जाती हैं। तभी करण भी कहते हैं कि वे भी चाहत को पसंद करते हैं। यहां देखें प्रोमो -

प्रोमो देखने के बाद दर्शकों का कहना है कि अब बिग बॉस के घर में एक नई प्रेम कहानी शुरू होने वाली है, लेकिन क्या सच में ऐसा होगा, ये तो आने वाले वक्त में पता ही चल जाएगा।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story