×

Bigg Boss 18 में कौन है सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा कंटेस्टेंट जानिये

Bigg Boss 18 Contestants Education: बिग बॉस 18 में आए हुए कंटेस्टेंट में से जानिए कौन कितना पढ़ा-लिखा है

Shikha Tiwari
Published on: 20 Nov 2024 11:14 AM IST
Bigg Boss 18 Contestants
X

Bigg Boss 18 Contestants Education 

Bigg Boss 18 Contestants Education: बिग बॉस 18 में इस साल एक से बढ़कर एक टीवी जगत और अन्य फिल्डो से जुड़े चेहरे देखने को मिल रहे हैं। बिग बॉस 18 में भले ही कंटेस्टेंट भर-भर के कंटेंट दे रहे हो लेकिन इन सबके बावजूद भी बिग बॉस 18 कुछ खास टीआरपी नहीं दे रहा है। जिसके चलते बिग बॉस ने एक नया दाव खेला है और घर में इस हफ्ते तीन न्यू हॉट एक्ट्रेस की एंट्री कराई है। जिनके आते ही घर के लड़को और लड़कियों के बीच तकरार शुरू हो गया है। लेकिन आज हम बिग बॉस 18 के कंटेस्टेटं के एजूकेशन के बारे में बात करने जा रहे हैं। चलिए जानते हैं बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का कौन-सा कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा है।

बिग बॉस 18 का कौन-सा कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा पढ़ा है (Which Bigg Boss 18 Contestants More Educated)-

विवियन डीसेना कितने पढ़े-लिखे हैं (Vivian Dsena Education)-

बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट विवियन डीसेना ने अपनी शिक्षा मुंबई के लोकमान्य तिलक हाई स्कूल से पूरी की है। जहाँ उन्होंने 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त की है। हालाँकि उन्होंने शुरू में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा पास की लेकिन अभिनय के प्रति उनके जुनून ने उन्हें यह रास्ता छोड़कर मनोरंजन का रास्ता चुना।

अविनाश मिश्रा कितने पढ़े-लिखे हैं (Avinash Mishra Education)-

बिग बॉस 18 के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा ने अपनी प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा छत्तीसगढ़ के रायपुर में होली क्रॉस स्कूल से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने रायपुर में एवीएस प्रेसीडेंसी इंटरनेशनल कॉलेज से उच्च शिक्षा प्राप्त की, उन्होंने अपनी डिग्री हासिल ही है।

चाहत पांडे कितनी पढ़ी-लिखी हैं (Chahat Pandey Education)-

चाहत पांडे जोकि एक्ट्रेस के साथ ही साथ आप पार्टी की नेता भी हैं। यदि हम इनके एजूकेशन की बात करें तो इन्होंने अपनी शिक्षा दमोह के आदर्श स्कूल और जेपीबी स्कूल से पूरी की है। जहाँ उन्होंने अकादमिक रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बाद में उन्होंने अभिनय में कदम रखा।

ईशा सिंह कितनी पढ़ी-लिखी हैं (Eisha Singh Education)-

ईशा सिंह टीवी जगत की लोकप्रिय एक्ट्रेस हैं। इन्होंने भोपाल के श्री भवन भारती पब्लिक स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है।

एलिस कौशिक कितनी पढ़ी-लिखी हैं (Alice Kaushik Education)-

एलिस कौशिक ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त की है जहाँ उन्होंने मनोरंजन उद्योग में प्रवेश करने से पहले अपने कौशल को निखारा आज बिग बॉस 18 का हिस्सा बनी हुई हैं।

करण वीर मेहरा कितने पढ़े-लिखे हैं (Karan Veer Mehra Education)-

करण वीर मेहरा ने दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स से एडवरटाइजिंग एंड सेल्स प्रमोशन में डिग्री हासिल की है। उनकी शैक्षिक पृष्ठभूमि एक अभिनेता के रूप में उनके करियर को पूरक बनाती है।

शिल्पा शिरोड़कर कितनी-पढ़ी लिखी हैं (Shilpa Shirodkar Education)-

बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री रह चुकी शिल्पा शिरोडकर ने स्नातक की डिग्री प्राप्त की है।

रजत दलाल कितने पढ़े-लिखे हैं (Rajat Dalal Education)-

बिग बॉस 18 के यंग्री यंग मैन रजत दलाल के एजूकेशन के बारे में जानकारी नहीं प्राप्त है।

दिग्विजय राठी कितने पढ़े-लिखे हैं (Digvijay Rathee Education)-

दिग्विजय राठी ने चंडीगढ़ के गोस्वामी गणेश दत्ता सनातन धर्म कॉलेज से कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है।

कशिश कपूर कितनी पढ़ी-लिखी हैं (Kashish Kapoor Education)-

कशिश कपूर ने पूर्णिया में मिलिया कॉन्वेंट इंग्लिश स्कूल और ब्राइट स्कूल से अपनी एजूकेशन पूरी की है। उन्होंने नोएडा में एमिटी यूनिवर्सिटी से अपनी शिक्षा पूरी की है।

चुम दारंग कितनी पढ़ी-लिखी हैं (Chum Darang Education)-

चुम दारंग के एजूकेशन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं प्राप्त है। इन्होंने अरूणाचंल प्रदेश की मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरूआत की थी।

श्रुतिका अर्जुन कितनी पढ़ी-लिखी हैं (Shrutika Arjun Education)-

श्रुतिका अर्जुन साउथ की एक्ट्रेस हैं इन्होने एमबीए किया हुआ है।

सारा खान कितनी पढ़ी-लिखी हैं (Sara Aarfeen Khan Education)-

सारा आरफिन खान ने अपनी स्नातक की शिक्षा लंदन इंग्लैंड से पूरी की है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story