×

Bigg Boss 18 Elimination: बिग बॉस 18 वोटिंग ट्रेंड के अनुसार जानिए इस हफ्ते कौन होगा एविक्ट

Bigg Boss 18 Elimination This Week: बिग बॉस 18 में इस वीक किस कंटेस्टेंट कौन-सा कंटेस्टेंट हो जाएगा एलिमिनेट जानिए वोटिंग ट्रेंड के अनुसार

Shikha Tiwari
Published on: 25 Dec 2024 8:08 AM IST
Bigg Boss 18 Eliminated Contestants This Week
X

Bigg Boss 18 Elimination This Week

Bigg Boss 18 Elimination: बिग बॉस 18 में पिछले हफ्ते जहाँ पर तीन कंटेस्टेटं का एविक्शन हो गया था। तो वहीं इस हफ्ते भी नॉमिनेशन की प्रक्रिया का आयोजन किया गया है। जिसमें इस बार नॉमिनेशन की थीम क्रिसमस की वजह से गिफ्ट बॉक्स रखा गया है। जिसमें श्रुतिका जोकि टाइम गॉड थी उनके पास ये अवसर था कि वो किस कंटेस्टेंट को कितना गिफ्ट देती हैं। श्रुतिका ने सबसे ज्यादा गिफ्ट बॉक्स चुम और करणवीर मेहरा को दिया। उसके बाद शिल्पा और रजत दलाल को दिया। अंत में विवियन, अविनाश और ईशा सिंह को दिया। जिसकी वजह से कल नॉमिनेशन की प्रक्रिया में करणवीर और चुम सेव हो गई। तो वहीं इस हफ्ते घर से बेघर होन के लिए कुल 7 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं। चलिए जानते हैं वोटिंग ट्रेंड के अनुसार इस वीक किस कंटेस्टेंट के एविक्ट होने की जाने उम्मीद है।

बिग बॉस 18 में इस हफ्ते कौन-सा कंटेस्टेंट होगा एलिमिनेट (Bigg Boss 18 Elimination This Week)-

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) इस वीक घर से बेघर होने के लिए जो कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं। उनके नाम अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना,ईशा सिंह, रजत दलाल, चाहत पांडे, कशिश कपूर और सारा आरफिन खान हैं। जिनमें से विवियन डीसेना, रजत दलाल और अविनाश मिश्रा को फाइनलिस्ट समझा जा रहा है। यहीं वजह है कि Bigg Boss 18 Voting Trend में इन कंटेस्टेंट के बीच में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही हैं।


तो वहीं जिन कंटेस्टेंट को इस हफ्ते Bigg Boss 18 वोटिंग ट्रेंड में सबसे कम वोट मिल रहा है। वो हैं सारा आरफिन खान और कशिश कपूर इन दोनों के ऊपर इस हफ्ते घर से बेघर होने की तलवार लटक रही है। यही वजह है कि नॉमिनेशन होने के तुरंत बाद Kashish Kapoor और Sara Arfeen ने घर में कलेश करना शुरू कर दिया। जहाँ कशिश कपूर ने स्विमिंग पूल के पास अविनाश मिश्रा के साथ जो बातचीत हुई उसका मुद्दा उठाया और अविनाश मिश्रा के ऊपर आरोप लगाया कि वो उनके साथ फ्लर्ट कर रहे थे। यही वजह है कि घर में ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के रिश्ते में दरार पड़ती हुई नजर आई है।

कशिश कपूर और सारा आरफिन में से कौन इस वीक जाएगा ये तो वीकेंट के वॉर पर पता चल ही जाएगा। वैसे इस हफ्ते वीकेंट के वॉर की शूटिंग जल्दी करने की प्लैनिंग की जा रही है क्योंकि Salman Khan का जन्मदिन 27 दिसंबर 2024 को है। उस दिन शुक्रवार है और इस वीकेंट के वॉर पर सलमान खान के फैमिली को बुलाया जा रहा है उनको सरप्राइज देने के लिए अब देखने लायक होगा की कहीं सलमान खान के जन्मदिन की वजह से इस हफ्ते एलिमिनेशन कैंसिल तो नहीं कर दिया जाता है। या फिर इस वीक डबल एविक्शन होगा।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story