×

Bigg Boss 18 Elimination: बिग बॉस 18 में इस वीक कट जाएगा इन कंटेस्टेंट का पत्ता

Bigg Boss 18 Eliminated Contestants This Week: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते किस कंटेस्टेंट का कटेगा पत्ता नॉमिनेशन टॉस्क के बाद हो गया क्लियर

Shikha Tiwari
Published on: 17 Dec 2024 7:30 AM IST (Updated on: 17 Dec 2024 7:30 AM IST)
Bigg Boss 18 Elimination
X

Bigg Boss 18 Eliminated Contestants This Week

Bigg Boss 18 Elimination: बिग बॉस 18 इन दिनों टीवी जगत का सबसे प्रसिद्ध रियलटी शो बना हुआ है। इसमें हर रोज कुछ ना कुछ ऐसा कंटेस्टेंट के बीच होता रहता है जिसकी वजह से ये सुर्खियों में बना रहता है। तो वहीं बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का फिनाले पास आने की वजह से हर हफ्ते कोई ना कोई कंटेस्टेंट शो को अलविदा कहते हुए नजर आने वाला है। पिछले हफ्ते तजिंदर पॉल सिंह बग्गा ने Bigg Boss 18 को अलविदा कह दिया। जिसके बाद इस हफ्ते के भी नॉमिनेशन टॉस्क को भी पूरा कर लिया है। अविनाश मिश्रा जोकि टाइम गॉड बने थे। उनको स्पेशल पॉवर मिली थी। जिसका प्रयोग उन्होंने नॉमिनेशन टॉस्क के दौरान किया है तो वहीं इस हफ्ते कुल 8 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं। चलिए जानते हैं नॉमिनेट कंटेस्टेंट में से इस वीक किसका पत्ता कटने वाला है।

बिग बॉस 18 एलिमिनेटेड कंटेस्टेंट दिस वीक (Bigg Boss 18 Eliminated Contestants This Week)-

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में इस वीक नॉमिनेशन की प्रक्रिया के लिए कॉफी शॉप नाम के टॉस्क का आयोजन किया गया। जहाँ पर टाइम गॉड अविनाश मिश्रा को ये पॉवर दी गई वो किसी भी कंटेस्टेंट के नॉमिनेशन के पॉवर को रद्द कर सकते हैं। जिसका प्रयोग करते हुए अविनाश मिश्रा ने दिग्विजय सिंह, चाहत पांडे और कशिश कपूर के हाथों से किसी भी कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करने का पॉवर छीन लिया। तो वहीं विवियन डीसेना ने करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोड़कर को नॉमिनेट किया। इसके साथ ही इस वीक Bigg Boss 18 में कुल 8 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं।

जिनके नाम करणवीर मेहरा, रजत दलाल, दिग्विजय सिंह, शिल्पा शिरोड़कर, चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन, यामिनी मल्होत्रा और चुम दारंग का नाम सामने आया है। तो वहीं इन सबमें से इस वीक जिस कंटेस्टेंट के एविक्ट होने की उम्मीद सबसे ज्यादा है वो हैं यामिनी मल्होत्रा या श्रुतिका अर्जुन तो वहीं अभी इस नॉमिनेशन लिस्ट में बदलाव देखने को मिल सकता है क्योंकि अविनाश मिश्रा के बाद इस हफ्ते जो नया टाइम गॉड बनेगा उसको जरूर ये पॉवर दिया जाएगा कि वो किसी को बचा सके।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story