×

Bigg Boss 18 Eviction: बिग बॉस के घर में हुआ एक और एविक्शन, सारा के बाद बेघर हुआ ये सदस्य

Bigg Boss 18 Eviction: ! नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से एक सदस्य इस हफ्ते घर से बेघर हो चुका है और उनका नाम अरफीन खान है।

Shivani Tiwari
Published on: 8 Nov 2024 12:37 PM IST
Bigg Boss 18 Eviction
X

Bigg Boss 18 Eviction

Bigg Boss 18 Eviction: बिग बॉस के घर में खूब बवाल चल रहा है, जी हां! बीते दिनों शो में इतना ड्रामा हुआ, जैसे लगा कि दर्शक कोई ड्रामा शो देख रहें हैं। कंटेस्टेंट्स के बीच आपसी बहस के साथ ही मारपीट तक भी बात पहुंच गई थी, सारा अरफीन खान ने टास्क के बाद अपना आपा खो दिया था, वह घर में तोड़ फोड़ करने लगीं थीं, जिसकी वजह से उन्हें एविक्ट कर दिया गया। वहीं अब घर में एक और एविक्शन हो चुका है, जी हां! नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से एक सदस्य इस हफ्ते घर से बेघर हो चुका है और उनका नाम अरफीन खान है।

Arfeen Khan हुए घर से बेघर (Arfeen Khan Evicted From Bigg Boss)

बिग बॉस 18 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। वीकेंड आ चुका है और इस हफ्ते घर से एलिमिनेट होने के लिए Arfeen Khan, Chahat Pandey, Sara Arfeen Khan और Tajindar Bagga नॉमिनेट हुए थे। जैसा कि हमने आपको बताया कि Sara Arfeen Khan घर में तोड़ फोड़ करने की वजह से पहले ही एविक्ट हो गईं थीं और फिर इन तीनों में जिन सदस्य का इस हफ्ते बिग बॉस का सफर खत्म हुआ वो आरफीन खान हैं। बीवी के बाद उनका भी पत्ता साफ हो गया, क्योंकि उन्हें सबसे कम वोट मिले थे।


वीकेंड के वॉर पर होगा धमाका (Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar)

Arfeen Khan का भी बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया। वहीं अब वीकेंड के वॉर पर बिग बॉस के घर में जबरदस्त धमाल मचने वाला है, जी हां! क्योंकि शो में एकता कपूर और रोहित शेट्टी आने वाले है। बिग बॉस का नया प्रोमो (Bigg Boss 18 Promo) सामने आ चुका है, जिसमें एकता कपूर घर के कंटेस्टेंट्स की क्लास लगा रहीं हैं। एकता कपूर बिग बॉस कंटेस्टेंट विवियन डिसेना और रजत दलाल के साथ ही चाहत पांडे पर भी खूब बरसती हैं। यहां देखें वीडियो -



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story