×

Bigg Boss 18 Eviction: बिग बॉस 18 से एविक्शन पर इस कंटेस्टेंट का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, देखें

Bigg Boss 18 Eviction Today: बिग बॉस 18 की शुरूआत हो चुकी है, तो वहीं घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुई ये कंटेस्टेंट फूट-फूट कर रोई

Shikha Tiwari
Published on: 10 Oct 2024 7:23 PM IST
Bigg Boss 18 Eviction
X

Bigg Boss 18 Eviction This Week

Bigg Boss 18 Eviction Today: बिग बॉस 18 को शुरू हुए एक हफ्ते होने जा रहे हैं और घर में मौजूद कंटेस्टेंट ने कंटेंट देना शुरू कर दिया है। और हर रोज किसी ना किसी कंटेस्टेंट के बीच तू-तू-मैं-मैं होते हुए देखा जा रहा है। तो वहीं बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन टॉस्क भी हो गया है। जिसमें इस बार घर से एविक्ट होने के लिए कुल 5 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं। इन पाँचो सदस्यों में से पहले ही तय हो गया है कि कौन-सा कंटेस्टेंट घर से पहले हफ्ते बेघर होगा। तो वहीं बिग बॉस 18(Bigg Boss 18) से इस हफ्ते जो कंटेस्टेंट नॉमिनेट होगा, वो टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हैं, जिनका नॉमिनेशन के बाद रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

बिग बॉस 18 में नॉमिनेशन के बाद इस कंटेस्टेंट का रो-रोकर हुआ बुरा हाल(Bigg Boss 18 Muskan Bamne Cried After Elimination)-

बिग बॉस 18 में आते ही घर में यदि किसी शख्स ने लड़ाई करनी शुरू कर दी थी। तो वो Rajat Dalal और Tajindar Pal Singh Bagga थे। जिन्होंने घर में पहले ही दिन कलेश कर दिया। उसके बाद शुरू हुए Vivian Dsena और Chahat Pandey के बीच नोकझोक जो चाहत पांडे खुद को टीवी की सबसे संस्कारी बहू बता रही थी। वो घर में छोटी-छोटी बातों पर लड़ती हुई नजर आई है। इसके अलावा घर में पहला टॉस्क होने से पहले ही कैंसिल हो गया। जिसमें Karan Veer Mehra और Avinash Mishra का नाम सामने आया था।

जिसके बाद घर में पहला नॉमिनेशन हुआ जिसमें Karan Veer Mehra, Avinash Mishra, Chahat Pandey, Gunaratna Sadavarte और Muskan Bamne का नाम सामने आया है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर दर्शकों द्वारा कंफर्म कर दिया गया कि मुस्कान बामे का सफर इस हफ्ते खत्म हो जाएगा। क्योंकि मुस्कान बामे शो में कुछ करते हुए नहीं नजर आ रही हैं. जिसके बाद कर्लस टीवी द्वारा प्रोमो जारी किया गया है। जिसमें देखने को मिल रहा है कि मुस्कान बामे रोते हुए नजर आ रही है। मुस्कान बामे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

वैसे तो आजतक बिग बॉस में पहले हफ्ते एलिमिनेशन नहीं हुआ है। लेकिन बिग बॉस का कोई भरोषा नहीं है, कब नियम बदल दे। यदि वोटिंग ट्रेंड के अनुसार एविक्शन हुआ तो मुस्कान बामे का इस हफ्ते बिग बॉस 18 में सफर खत्म हो सकता है।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story