×

Bigg Boss 18 Eviction: जिसका डर था हुआ वहीं टाइम गॉड बनते ही बिग बॉस 18 का ये कंटेस्टेंट एविक्ट

Bigg Boss 18 Evicted Contestants This Week: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते का एलिमिनेशन हो चुका है और ये फेमस चेहरा हुआ बाहर टूट गई दोस्ती

Shikha Tiwari
Published on: 23 Nov 2024 7:32 AM IST
Bigg Boss 18 Eviction Today
X

Bigg Boss 18 Evicted Contestants This Week 

Bigg Boss 18 Eviction Today: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते का एविक्शन हो चुका है। बिग बॉस ने पूरी कोशिश की अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को बचाने की लेकिन जनता ने नहीं बचाया और कम वोटों के चलते इस हफ्ते एक और कंटेस्टेंट का सफर खत्म हो गया। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में इस हफ्ते घर से एविक्ट होने के लिए जो कंटेस्टेंट नॉमिनेट थे। उनमें से सभी कंटेस्टेंट काफी ज्यादा पॉपुलर थे। शायद इसी वजह से जनता के लिए भी यह तय करना थोड़ा मुश्किल हो गया था कि वो किस कंटेंटेस्ट को एविक्ट करे। लेकिन जनता ने अपना फैसला सुना दिया है। और इस कंटेस्टेंट को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

बिग बॉस 18 एविक्शन दिस वीक (Bigg Boss 18 Eviction This Week)-

बिग बॉस 18 में इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए कुल 6 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए थे। जिनमें Avinash Mishra, Vivian Dsena, Karan Veer Mehra, Digvijay Singh Rathee, Chahat Pandey और Alice Kaushik थी। तो वहीं इस हफ्ते घर में हुए टाइम गॉड टॉस्क में अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, दिग्विजय और तजिंदर बग्गा ने भाग लिया था। तो वहीं बाद में विवियन ने अपनी जगह एलिश कौशिक को दी, उसके बाद एलिश कौशिक ने अपनी जगह ईशा सिंह को दे दी। लेकिन अंत में तजिंदर बग्गा और दिग्विजय के बीच टाइम गॉड को लेकर टक्कर थी। जिसमें दिग्विजय राठी इस हफ्ते घर के टाइम गॉड बने, जिनको बिग बॉस ने ये मौका दिया कि वो कशिश कपूर को बचा सकते हैं।

लेकिन दिग्विजय ने कशिश कपूर को सेव ना करने का ऑप्शन चुना जिसकी वजह से कशिश कपूर नॉमिनेटेड रही थी। Bigg Boss 18 वोटिंग ट्रेंड से पता चल गया था कि इस हफ्ते कौन-सा कंटेस्टेंट बाहर होगा। और हुआ भी ऐसा ही एलिश कौशिक (Bigg Boss 18 Alice Kaushk) जोकि इस हफ्ते टाइम गॉड की रेस में शामिल हुई थी। वो घर से एविक्ट हो चुकी हैं। यदि डबल एविक्शन होगा तो दूसरा नंबर कशिश कपूर का होने वाला है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story