TRENDING TAGS :
Bigg Boss 18 Eviction: बिग बॉस 18 विवियन डीसेना की बढ़ी मुश्किले क्या हो जाएंगे बाहर
Bigg Boss 18 Evicted Contestants This Week: बिग बॉस 18 में होने वाला है इस बार एक और एविक्शन जानिए किस कंटेस्टेंट का होगा पत्ता साफ
Bigg Boss 18 Eviction: बिग बॉस 18 में पिछले दो हफ्तों से लगातार घर में आए हुए कंटेस्टेंट द्वारा नॉमिनेशन टॉस्क को पर्फार्म तो किया जा रहा है। लेकिन किसी का एविक्शन नहीं हो रहा है। इसके साथ ही बिग बॉस में लगातार वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई हैं, जिसमें से केवल एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री को एविक्ट किया गया है। तो वहीं Bigg Boss 18 के पुराने कंटेस्टेंट में से एलिश कौशिक के बाद कोई भी कंटेस्टेंट एविक्ट नहीं हुआ है। अब जाकर इस बार फिर से Bigg Boss 18 में नॉमिनेशन की प्रक्रिया को अंजाम दिया गया है। जिसमें इस हफ्ते कौन-सा कंटेस्टेंट नॉमिनेट होगा इसके बारे में पहले ही पता चल गया है।
बिग बॉस 18 एविक्शन दिस वीक (Bigg Boss 18 Eviction This Week)--
बिग बॉस 18 में इस हफ्ते नॉमिनेशन की प्रक्रिया को दो बार अंजाम दिया गया है। पहले Bigg Boss 18 से एविक्ट होने के लिए कुल 6 कंटेस्टेंट नॉमिनेट थे। लेकिन जैसे ही अविनाश मिश्रा घर के नए टाइम गॉड बने बिग बॉस ने उन्हें और घरवालों को एक स्पेशल पॉवर दी, जिसका प्रयोग करके वो घर से नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट में से किसी एक को बचा सकते हैं।
जिसमें घर में मौजूद कंटेस्टेंट को नॉमिनेट सदस्यों की तस्वीरें अविनाश मिश्रा को देनी थी। वो जिसको चाहते उसे नॉमिनेशन से सेव कर सकते थे. क्योंकि वो संचालक थे लेकिन उन्होंने ईशा सिंह द्वारा लाई गई विवियन डीसेना की तस्वीर को स्वीकार करने से इंकार कर दिया। जिसकी वजह से विवियन डीसेना और ईशा सिंह अविनाश मिश्रा पर गुस्सा करते हुए भी नजर आई लेकिन अविनाश मिश्रा अपनी बातों पर टिके रहें, तो वहीं चुम दारंग ने करणवीर मेहरा को बचाने के लिए पूरी जान लगा दी और उनको इस हफ्ते नॉमिनेशन से सेव कर दिया।
जिसकी वजह से इस हफ्ते Bigg Boss 18 से एविक्ट होने के लिए जो कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए उनके नाम दिग्विजय सिंह राठी, चाहत पांडे, ईडन रोज, विवियन डीसेना और तजिंदर पाल सिंह बग्गा है। तो वहीं यदि वोटिंग ट्रेंड की बात करें तो विवियन डीसेना और दिग्विजय सिंह राठी में टक्कर चल रही है। दोनों पहले और दूसरे पोजीशन पर बने हुए हैं। इसके साथ ही ईडन रोज लॉस्ट पोजीशन पर हैं और उनसे पहले तजिंदर बग्गा हैं, जिसकी वजह से इस हफ्ते ईडन रोज के चांस ज्यादा हैं कि वो Bigg Boss 18 से इस हफ्ते एविक्ट हो जाएंगी।