TRENDING TAGS :
Bigg Boss 18 Eviction: कशिश कपूर ने बदल दिया बिग बॉस का पूरा खेल, लिया दिग्विजय से बदला
Bigg Boss 18 Evicted Contestants This Week: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते घर से बेघर कौन-सा कंटेस्टेंट हुआ है, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर
Bigg Boss 18 Eviction This Week
Bigg Boss 18 Eviction Today: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए जिन कंटेस्टेंट को नॉमिनेट किया गया है। उसमें सबसे बड़ा खेल घर में मौजूद टाइम गॉड यानि रजत दलाल का था। तो वहीं रजत दलाल ने जहाँ अपने विरोधियों को नॉमिनेट किया तो वहीं अपने दोस्तों को भी बिग बॉस 18 से नॉमिनेट होने के लिए नहीं बचा पाए। पिछले हफ्ते बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में एविक्शन को कैंसल कर दिया गया था। जिसके बाद ऐसी खबरें आ रही थी कि इस हफ्ते घर से एक साथ डबल एविक्शन देखने को मिलेगा। जिसमें से एक जनता के द्वारा तो वहीं दूसरा वोटिंग के आधार पर होगा।
बिग बॉस 18 एविक्शन दिस वीक (Bigg Boss 18 Evicted Contestants This Week)-
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में इस हफ्ते नॉमिनेशन टॉस्क के साथ ही साथ घर में नए टाइम गॉड के चुनाव के लिए टार्चर टॉस्क का आयोजन किया गया है। जिसमें घर में टाइम गॉड के दावेदार अविनाश मिश्रा, करण वीर मेहरा, ईशा सिंह, तजिंदर पाल सिंह बग्गा और दिग्विजय राठी बने, तो वहीं दिग्विजय राठी के सर पर बिग बॉस 18 के नए टाइम गॉड का ताज सज गया है। जिसके साथ ही रिपोर्ट्स कि माने तो उन्हें घर में मौजूद एक सदस्य को एविक्ट करने का मौका मिला है।
इन सबके बीच इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कंटेस्टेंट की लिस्ट में दिग्विजय सिंह राठी, विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, एलिश कौशिक और कशिश कपूर का नाम शामिल है। यदि बिग बॉस दिग्विजय को बिग बॉस Kashik Kapoor को बचाने का पॉवर देते हैं। ये पहली बार बिग बॉस में हुआ है जब बिग बॉस ने खुद किसी कंटेस्टेंट को सेफ करने के लिए कहा हो। जिससे क्लियर होता है कि बिग बॉस नहीं चाहते कि कशिश कपूर इस हफ्ते नॉमिनेट हो क्योंकि वो वोटिंग ट्रेंड में सबसे नीचे हैं।
Digvijay Singh Rathee को यदि खुद से किसी को चुनना होता तो वो Karan Veer Mehra को चुनते लेकिन बिग बॉस ने कशिश कपूर का नाम लेकर गेम बदल दिया। लेकिन दिग्विजय ने कशिश कपूर को सेव नहीं किया। जिससे कशिश कपूर, दिग्विजय सिंह राठी, करणवीर मेहरा,एलिश कौशिक, चाहत पांडे और विवियन डीसेना को नॉमिनेट है। कशिश कहती हुई भी नजर आई कि वो दिग्विजय को एक बार फिर से रूलाएंगी, वो अपनी गर्लफ्रेंड से ज्यादा उनका नाम लेंगे। तो वहीं Alice Kaushik इस हफ्ते घर से बेघर हो जाएंगी।
यदि डबल एविक्शन होता है तो वोटिंग ट्रेंड के अनुसार दूसरी कंटेस्टेंट Kashish Kapoor होने वाली हैं। लेकिन यदि नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट को छोड़कर किसी अन्य कंटेस्टेंट को एविक्ट करने की घरवालों को पॉवर मिलती है तो तजिंदर सिंह बग्गा होने वाले हैं।