×

Bhavika Sharma-Avinash Mishra का हुआ ब्रेकअप, किया अनफॉलो

Avinash Mishra Breakup: मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि अविनाश मिश्रा का ब्रेकअप हो चुका है, आइए जानते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 16 March 2025 10:26 AM IST
Bhavika Sharma-Avinash Mishra का हुआ ब्रेकअप, किया अनफॉलो
X

Bhavika Sharma-Avinash Mishra: बिग बॉस 18 फेम अविनाश मिश्रा खूब सुर्खियां बटोर रहें हैं, जी हां! अविनाश मिश्रा आए दिन किसी न किसी कारणवश सुर्खियों में रहते हैं, बहुत ही जल्द ईशा सिंह संग उनका एक म्यूजिक वीडियो आने वाला है, जिसकी शूटिंग की कई तस्वीरें भी वायरल हुईं थीं। वहीं अब अविनाश मिश्रा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि अविनाश मिश्रा का ब्रेकअप हो चुका है, आइए जानते हैं।

अविनाश मिश्रा का हुआ ब्रेकअप (Avinash Mishra Breakup)

Bigg Boss 18 फेम अविनाश मिश्रा का नाम कई हसीनाओं संग जुड़ चुका है, एक तरफ इन दिनों जहां उनका नाम ईशा सिंह संग जुड़ा हुआ है, वहीं जब वे बिग बॉस 18 के घर में थे तो चर्चाएं थीं कि अविनाश मिश्रा अभिनेत्री भाविका शर्मा को डेट कर रहें हैं, उस दौरान दोनों के कुछ वीडियोज भी सामने आए थे, जिससे तेजी से खबरें फैल गईं थीं कि अविनाश मिश्रा और भाविका शर्मा के बीच कुछ तो चल रहा है, लेकिन अब लगता है कि दोनों के बीच लड़ाई हो गई है, तभी तो भाविका शर्मा ने अविनाश मिश्रा को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है।


जहां एक तरफ खबरें फैली हुईं हैं कि अविनाश मिश्रा और भाविका शर्मा को खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए अप्रोच किया गया है, वहीं अब खबर आई है कि भाविका शर्मा और अविनाश मिश्रा की दोस्ती भी टूट गई है, क्योंकि भाविका शर्मा ने अविनाश मिश्रा को अनफॉलो कर दिया है, कुछ लोगों का कहना है कि अविनाश मिश्रा और भाविका शर्मा ने ब्रेकअप कर लिया है, क्योंकि बिग बॉस 18 के दौरान अफवाहें उड़ी थीं कि अविनाश मिश्रा और भाविका शर्मा रिलेशनशिप में हैं, लेकिन भाविका शर्मा से जब इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने अविनाश को अपना अच्छा दोस्त बताया था, अब ऐसे में भाविका शर्मा के अनफॉलो की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। भाविका शर्मा ने अविनाश मिश्रा को किस वजह से अनफॉलो किया, ये बात अभी सामने नहीं आई है, लेकिन यूजर्स तरह-तरह के कयास लगाने लगे हैं।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story