TRENDING TAGS :
Eisha Singh के बाद ये मजबूत खिलाड़ी हुआ Evict, नाम जान लगेगा झटका
Chum Darang Eviction: खबर आई है कि ईशा सिंह के बाद चुम दरांग भी एविक्ट हो गईं हैं। यानी कि ईशा सिंह और चुम दरांग दोनों की बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया।
Bigg Boss 18 Update:बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले शुरू होते ही एविक्शन शुरू हो चुका है। ग्रैंड फिनाले में सबसे पहले ईशा सिंह बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने की रेस से बाहर हुईं, इसके बाद अब एक अन्य खिलाड़ी के एविक्शन पर अपडेट मिल चुकी है, जी हां! खबर आई है कि ईशा सिंह के बाद चुम दरांग भी एविक्ट हो गईं हैं, यानी कि ईशा सिंह और चुम दरांग का फिनाले के इतने करीब आकर बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया।
चुम दरांग हुईं एलिमिनेट (Chum Darang Eviction)
बिग बॉस 18 फेम चुम दरांग (Bigg Boss 18 Fame Chum Darang) भी एलिमिनेट हो गईं हैं, हालांकि एलिमिनेट होने से पहले उन्होंने टॉप 5 (Bigg Boss 18 Top 5) में अपनी जगह बना ली थी, चुम दरांग के एलिमिनेट होने के बाद अब बिग बॉस के घर में करणवीर मेहरा, विवियन डिसेना, अविनाश मिश्रा और रजत दलाल बचे हुए हैं। बताते चलें कि बिग बॉस के फिनाले वीक में 6 खिलाड़ियों ने अपनी जगह बनाई थी, ईशा सिंह, चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, विवियन डिसेना, करणवीर को और रजत दलाल।
वहीं जैसे ही बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 18 Grand Finale) शुरू हुआ, सबसे पहला Eviction ईशा सिंह का हुआ, इसके बाद अपडेट आया कि चुम दरांग भी बाहर हो गईं हैं, बता दें कि चुम दरांग बिग बॉस के घर की एक मजबूत दावेदार मानी जा रहीं थीं, ऐसे में उनका एविक्शन उनके फैंस के लिए बेहद शॉकिंग है। चुम दरांग के गेम को दर्शकों ने बेहद पसंद किया, खास तौर पर चुम दरांग जब भी कोई टास्क करतीं थीं तो उनके टास्क की दर्शक खूब तारीफ करते थे, वहीं बिग बॉस के घर में करणवीर मेहरा संग उनकी नजदीकियों ने भी दर्शकों के बीच खूब चर्चा बटोरी, लेकिन वह टॉप 4 (Bigg Boss 18 Top 4) में अपनी जगह बनाने में नाकामयाब हो गईं।