×

Digvijay Rathee को अपने एविक्शन की पहले ही लग गई थी भनक, कहा- ऐसी सिचुएशन में फंसा दिया

Digvijay Rathee Interview Video: दिग्विजय राठी ने (Digvijay Rathee Evicted) बाहर आते ही बिग बॉस के बारे में शॉकिंग खुलासा किया है, चलिए बताते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 22 Dec 2024 2:42 PM IST
Digvijay Rathee Interview Video
X

Digvijay Rathee Interview Video

Digvijay Rathee Bigg Boss 18 Eviction: बिग बॉस 18 फेम दिग्विजय राठी फिनाले (Bigg Boss 18 Finale) के इस पड़ाव पर पहुंच कर घर से बेघर हो गए, उन्हें घरवालों की वोटिंग के आधार पर इस हफ्ते घर से बाहर कर दिया गया। हालांकि दर्शकों का यही मानना है कि दिग्विजय राठी का Eviction फेयर नहीं था, दिग्विजय अच्छा गेम खेल रहे थे, इस वजह से उनके एविक्शन से दर्शक बेहद दुखी हैं, इसी बीच दिग्विजय राठी ने (Digvijay Rathee Evicted) बाहर आते ही बिग बॉस के बारे में शॉकिंग खुलासा किया है, चलिए बताते हैं।

दिग्विजय राठी एविक्शन इंटरव्यू (Digvijay Rathee Interview Video)

दिग्विजय राठी बिग बॉस (Digvijay Rathee Bigg Boss) के एक मजबूत खिलाड़ी माने जा रहे थे, दर्शकों को उम्मीद थी कि दिग्विजय यकीनन टॉप 5 (Bigg Boss 18 Top 5) में अपनी जगह बना लेंगे, लेकिन दिग्विजय के Eviction से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है। वहीं Eviction के बाद दिग्विजय राठी ने बिग बॉस के मेकर्स की पूरी की पूरी पोल खोल दी है। जी हां! दिग्विजय सिंह राठी (Digvijay Rathee Video) ने बताया कि उन्हें पहले ही पता चल गया था कि वे चाहे जो भी कर लें, लेकिन मेकर्स उन्हें जीतने नहीं देंगे।

दिग्विजय राठी अपने Eviction Interview में कह रहें हैं, "मैं शो में भूल गया था कि मैं बोल के गया हूं कि शो जीतकर ही निकलूंगा, चाहे जो हो जाए। वहां पर मुझे एक ऐसी सिचुएशन में फंसा दिया, जहां मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि यहां हो क्या रहा है। मुझे काफी क्लियर हो गया है, आपने ने मेरे आखिरी एपिसोड में देखा भी होगा कि मैं ज्यादा कुछ बोल नहीं रहा, किसी ने कुछ बात भी नहीं कर रहा, मुझे पता था कि स्क्रीन टाइम बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट है, लेकिन मुझे कहीं न कहीं ये पता चल गया था कि मेरे सपोर्ट में कुछ नहीं होगा।"



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story