×

Kashish Kapoor ने खोली Avinash Mishra-Eisha Singh के रिश्ते की पोल, कहा- सब झूठ

Kashish Kapoor Video Viral: कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के रिश्ते की भी पोल खोल दी है, आइए बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा।

Shivani Tiwari
Published on: 7 Jan 2025 6:21 PM IST
Kashish Kapoor Video Viral
X

Kashish Kapoor Video Viral

Kashish Kapoor Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 में एक से एक रोचक मोड़ आ रहा है, मेकर्स ऐसा ट्विस्ट ला रहें हैं, जिसकी वजह से पूरा गेम पलट जा रहा है। पिछले हफ्ते बिग बॉस के घर से कशिश कपूर बेघर हुईं हैं, घर से बेघर होते ही कशिश कपूर ने कई इंटरव्यू दिए, जिसमें उन्होंने बिग बॉस के सदस्यों के बारे में शॉकिंग खुलासे किए हैं। इतना ही नहीं, कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के रिश्ते की भी पोल खोल दी है, आइए बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा।

कशिश कपूर का इंटरव्यू वीडियो (Kashish Kapoor Video Viral)

कशिश कपूर ने फैमिली वीक में ही क्लियर कर दिया था वे चाहे जितनी भी काबिल होंगी, लेकिन फिर भी मेकर्स उन्हें आगे लेकर नहीं जाएंगे, क्योंकि राजा का बेटा ही राजा होता है। कशिश कपूर की ये बात सच हुई और उन्हें उसी वीक घर से बाहर कर दिया गया। घर से बाहर आकर कशिश कपूर ने घरवालों की पोल खोल कर रख दी है, उन्होंने अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के रिश्ते का भी सच बता दिया।

कशिश कपूर का एक लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे अविनाश और ईशा के रिश्ते का सच बता रहीं हैं। वीडियो में एक रिपोर्टर कशिश कपूर से सवाल करती हैं कि क्या अविनाश ईशा को लेकर सच में सीरियस हैं, क्योंकि आप उनके साथ रह चुकीं हैं, इसके जवाब में कशिश कपूर कहतींं हैं हां ये सच है, अविनाश सीरियस नहीं है, सब झूठ, फरेब और धोखा है। कशिश कपूर यह भी कहती हैं कि ईशा सिंह भी अविनाश को लेकर सीरियस नहीं हैं, दोनों ही शो में नाटक कर रहें हैं।


बताते चलें कि अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह बिग बॉस के घर में फ्लर्ट करते दिखाई दे रहें हैं, दोनों एक-दूसरे की ऐसी केयर करते हैं जैसे दोनों गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड हो। वहीं यह भी बात फैली हुई है कि ईशा सिंह का बिग बॉस के घर के बाहर बॉयफ्रेंड है, जो कि शालीन भनोट हैं। वहीं अब कशिश कपूर के बयान से साफ हो गया है कि अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह बिग बॉस के घर में सिर्फ कपल बनने की एक्टिंग कर रहें हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story