×

Bigg Boss 18 फेम Nyra Banerjee ने Avinash Mishra-Eisha Singh पर कह दी बड़ी बात, देखें वीडियो

Nyra Banarjee Latest Video: बिग बॉस 18 के घर से बेघर हो चुकीं नायरा बनर्जी ने अविनाश मिश्रा और एलिस कौशिक पर कुछ ऐसा बोल दिया है, जिसकी वजह से एक्ट्रेस चर्चा में आ चुकीं हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 24 Nov 2024 11:44 AM IST
Nyra Banarjee Latest Video
X

Nyra Banarjee Latest Video

Nyra Banarjee On Avinash Mishra: बिग बॉस 18 का आठवां हफ्ता शुरू हो चुका है, इस हफ्ते एलिस कौशिक बिग बॉस के घर से बेघर हुईं, और दिग्विजय राठी घर के नए टाइम गॉड बनें। वहीं वीकेंड के वॉर पर सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास भी लगाई। जहां एक तरफ घर में खूब ड्रामा चल रहा है, वहीं इसी बीच बिग बॉस 18 के घर से तीसरे हफ्ते बेघर हो चुकीं नायरा बनर्जी ने अविनाश मिश्रा और एलिस कौशिक पर कुछ ऐसा बोल दिया है, जिसकी वजह से एक्ट्रेस चर्चा में आ चुकीं हैं।

नायरा बनर्जी का वीडियो (Nyra Banarjee Latest Video)

नायरा बनर्जी को घर से बेघर हुए कई हफ्ते हो चुके हैं, वैसे बता दें कि उनके गेम को दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा था, वह एक मजबूत खिलाड़ी मानी जा रहीं थीं, लेकिन कम वोटों की वजह से Nyra Banarjee का बिग बॉस का सफर इतनी जल्दी खत्म हो गया। अब उन्होंने अपने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अविनाश मिश्रा और एलिस कौशिक पर कई बातें कहीं हैं, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।


Nyra Banarjee ने Avinash Mishra के बारे में बात करते हुए कहा, "अविनाश मिश्रा बिग बॉस का गेम अच्छे से समझ चुके हैं, वो गेम को सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए खेल रहें हैं, अविनाश में इतना कॉन्फिडेंस है कि उन्हें पता है कि उन्हें क्या करना है, और क्या कर रहें है, उन्हें घर से निकाला नहीं जाएगा। चाहें लोग उन्हें पसंद करें या ना करें। नायरा ने अविनाश मिश्रा की तारीफ भी की, उन्होंने कहा कि अविनाश रियल लाइफ में बहुत ही अच्छा बंदा है।

वहीं Nyra Banarjee ने Eisha Singh के गेम पर भी अपना ओपिनियन दिया। Nyra Banarjee ने कहा, ईशा बिग बॉस के घर में वही कर रही है, जो बिग बॉस को चाहिए। ईशा बहुत ही स्मार्ट है, उसे पता है कि रिलेशनशिप कैसे हैंडल करते हैं, और फ्रेंडशिप कैसे बनाते हैं, वो बहुत ज्यादा स्मार्ट है, मुझे उसका दिमाग पसंद है, मुझे नहीं पता रियल लाइफ में ऐसा इंसान मुझे पसंद आएगा या नहीं, लेकिन शो के लिए वो एकदम परफेक्ट है।






Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story