TRENDING TAGS :
Elvish Yadav से मिले Rajat Dalal, कहा- दो भाई दोनों तबाही
Rajat Dalal Elvish Yadav Photo: बिग बॉस से बाहर आते ही रजत दलाल एल्विश यादव से मिले, दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं हैं।
Bigg Boss 18 Fame Rajat Dalal: बिग बॉस 18 का फिनाले हो चुका है और करणवीर मेहरा बिग बॉस 18 के विनर हैं। बिग बॉस 18 भले ही खत्म हो चुका है, लेकिन अब इसके कंटेस्टेंट्स महीनो तक दर्शकों के बीच सुर्खियां बटोरने वाले हैं, जी हां! उसी में से एक रजत दलाल भी हैं। रजत दलाल टॉप 3 में पहुंचकर बिग बॉस से बाहर हुए, हालांकि उनके फैंस को पूरी उम्मीद थी कि रजत दलाल यह शो जीत जाएंगे, लेकिन अंत में पूरा गेम ही पलट गया, वे बिग बॉस के टॉप 2 में भी नहीं पहुंच पाएं। वहीं अब बिग बॉस से बाहर आते ही रजत दलाल एल्विश यादव से मिले, दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं हैं।
रजत दलाल एल्विश यादव की हुई मुलाकात (Rajat Dalal Elvish Yadav Photo)
बता दें कि रजत दलाल जब बिग बॉस हाउस में थे तो एल्विश यादव घर के बाहर उन्हें सपोर्ट कर रहे थे, जी हां! एल्विश यादव ने रजत दलाल के लिए अपने फैंस से वोटों की मांग की थी, इतना ही नहीं, एल्विश यादव ने तो यह भी कहा कि यदि रजत दलाल बिग बॉस 18 के विनर बनते हैं तो वे अपने कुछ फैंस को आईफोन 16 प्रो मैक्स गिफ्ट करेंगे, हालांकि रजत दलाल सिर्फ टॉप 3 तक ही पहुंच पाए।
वहीं अब बिग बॉस खत्म होते ही रजत दलाल ने सबसे पहले एल्विश यादव से मुलाकात की, जी हां! रजत दलाल ने एल्विश यादव से मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो कि वायरल हो गई है। एल्विश यादव और रजत दलाल का अंदाज फोटो में देखते बन रहा है। इस तस्वीर के साथ रजत दलाल ने कैप्शन में लिखा, "दो भाई दोनों तबाही।" वहीं इस पोस्ट में एल्विश यादव ने भी कमेंट किया है, जिसे देख फैंस खुशी हो उठे हैं, दरअसल एल्विश को ने कुछ हिंट दिया है, उन्होंने लिखा है - गेस करो क्या आ रहा है।
एल्विश यादव का ये कमेंट रजत और एल्विश के फैंस के बीच खुशियां ला दिया है, क्योंकि एल्विश यादव और रजत दलाल बहुत ही जल्द कुछ बड़ा धमाका करने वाले हैं, वैसे जहां तक है रजत दलाल एल्विश यादव के पॉडकास्ट में नजर आएंगे। बताते चलें कि एल्विश यादव और रजत दलाल की इस फोटो पर कुछ ही घंटों में मिलियंस में लाइक्स आ चुके हैं, वहीं हजारों कमेंट्स भी पढ़ने को मिल रहा है।