×

Bigg Boss 18: सारा अरफीन खान ने खोला बिग बॉस का सबसे गहरा राज, सुन आप भी हो जाएंगे हैरान

Sara Arfeen Khan Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का हिस्सा रह चुकीं सारा अरफीन खान जो कि घर से बाहर आ चुकीं हैं, उन्होंने बिग बॉस से जुड़ा एक शॉकिंग खुलासा किया है, आइए बताते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 8 Jan 2025 11:38 AM IST
Sara Arfeen Khan Bigg Boss 18
X

Sara Arfeen Khan Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 का फिनाले वीक बहुत ही शुरू होगा, जी हां! 19 जनवरी को बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले होगा, जिसके बाद खुलासा हो जाएगा कि इस सीजन की ट्रॉफी का हकदार कौन होगा। बिग बॉस जैसे-जैसे अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है, वैसे ही बेहद दिलचस्प हो चला है। इस समय घर में 9 खिलाड़ी बचे हैं और अब देखना होगा कि इस हफ्ते कौन सा खिलाड़ी घर से बेघर होगा। वहीं इन सब ट्विस्ट के बीच बिग बॉस 18 का हिस्सा रह चुकीं सारा अरफीन खान जो कि घर से बाहर आ चुकीं हैं, उन्होंने बिग बॉस से जुड़ा एक शॉकिंग खुलासा किया है, आइए बताते हैं।

सारा अरफीन खान का शॉकिंग खुलासा (Sara Arfeen Khan Bigg Boss 18)

सारा अरफीन खान बिग बॉस (Sara Arfeen Khan Eviction) के घर से दो हफ्ते पहले ही बेघर हुईं हैं, कम वोट मिलने की वजह से उनका बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया। हालांकि घर से बाहर होकर भी सारा अरफीन खान सुर्खियों में छाईं हुईं हैं, वे अपने इंटरव्यू में बिग बॉस से जुड़े कई शॉकिंग खुलासे कर रहीं हैं, वहीं अब उन्होंने बिग बॉस का एक ऐसा राज खोला है, जिसे सुन आप भी हैरान रह जाएंगे।

बता दें कि बिग बॉस रियलिटी शो (Bigg Boss 18 Upcoming) को लेकर अक्सर ये बातें होती रहतीं हैं कि बिग बॉस एक स्क्रिप्टेड शो है, खास तौर पर दर्शक तो यही मानते हैं कि ये एक स्क्रिप्टेड शो है, वहीं अब सारा अरफीन खान ने खुद रिवील कर दिया है कि क्या सच में बिग बॉस एक स्क्रिप्टेड शो है। सारा अरफीन खान भले ही बिग बॉस के घर से बाहर आ चुकीं हैं, लेकिन इसके बावजूद भी वे लगातार लाइमलाइट में हैं, अपने हाल ही में दिए इंटरव्यू में सारा आरफीन खान ने बताया कि बिग बॉस एक स्क्रिप्टेड शो है। उनका ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहें हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story