TRENDING TAGS :
Grand Finale से पहले Vivian Dsena की तीनों बेटियों की तस्वीरें वायरल, क्या आपने देखी
Vivian Dsena Daughters Photo: ग्रैंड फिनाले से पहले विवियन डिसेना की बेटियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं हैं, जो तेजी से दर्शकों का ध्यान खींच रहीं हैं।
Vivian Dsena Daughters Photo: बिग बॉस का 18वां सीजन आज से ठीक एक दिन बाद खत्म हो जाएगा, जिसके बाद यकीनन दर्शक इस शो को बेहद मिस करेंगे। फिनाले एपिसोड में काफी कुछ धमाल होने वाला है, मजाक मस्ती के साथ ही कंटेस्टेंट्स की शानदार डांस परफॉर्मेंस भी देखने को मिलने वाली है। बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले को लेकर देश भर के दर्शकों के बीच काफी क्रेज बन चुका है, वहीं ग्रैंड फिनाले से पहले विवियन डिसेना की बेटियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं हैं, जो तेजी से दर्शकों का ध्यान खींच रहीं हैं।
विवियन डिसेना की बेटियां (Vivian Dsena Daughters Photo Viral)
विवियन डिसेना बिग बॉस के फिनाले में पहुंच चुके हैं, वोटिंग ट्रेंड देखें तो वे टॉप 2 में भी पहुंच जाएंगे, क्योंकि देश की जनता का उन्हें पूरा सपोर्ट मिल रहा है। विवियन डिसेना अपनी पर्सनल लाइफ को बेहद सीक्रेट ही रखते हैं, वे अपनी बीवी व बच्चों के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं करते, लेकिन इसी बीच विवियन डिसेना की तीनों बेटियों की तस्वीरें वायरल हो गईं हैं, जी हां! विवियन डिसेना की बेटियों की तस्वीरों पर यूजर्स जमकर प्यार लुटा रहें हैं।
बता दें कि विवियन डिसेना की बेटियों की एक नहीं, बल्कि कई तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं, जिसमें उनकी छोटी-छोटी बेटियों की क्यूटनेस देखते बन रही है। विवियन डिसेना की तीन बेटियां हैं, जिसका जिक्र वे बिग बॉस के घर में भी कर चुके हैं, वहीं उनकी सबसे छोटी बेटी बिग बॉस के फैमिली वीक में भी आई हुई थी। विवियन डिसेना और उनकी पत्नी नूरान अली की एक ही बेटी है और बाकी की दो बेटियां विवियन की सौतेली बेटियां हैं, लेकिन विवियन अपनी तीनों बच्चियों से एक बराबर प्यार करते हैं।
विवियन की बच्चियों की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं हैं, उसमें बेटियों के साथ ही विवियन और नूरान अली भी नजर आ रहें हैं, ये सब एक हैप्पी फैमिली की तरह एंजॉय करते दिख रहें हैं। फैंस विवियन की इस हैप्पी फैमिली पर खूब प्यार लुटा रहें हैं।