TRENDING TAGS :
Bigg Boss 18 फिनाले से पहले ही बिग बॉस ने किया Finalist का नाम अनॉउंस देखें कौन-कौन है शामिल
Bigg Boss 18 Finalist: बिग बॉस 18 में इस बार कौन-कौन से कंटेस्टेंट होंगे फाइनलिस्ट पहले ही बिग बॉस ने बता दिया है
Bigg Boss 18 Top 6 Contestants: बिग बॉस 18 की शुरूआत अक्टूबर माह में हुई थी। अब हर रोज बिग बॉस 18 अपने फिनाले के नजदीक जा रहा है। जिसकी वजह से हर हफ्ते बिग बॉस 18 में एविक्शन हो रहा है। तो वहीं बिग बॉस ने अबतक कुल 5 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री भी करा दी है। जिसमें पिछले हफ्ते तीन नए कंटेस्टेंट की एंट्री हुई है। इन सबके बीच बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में कौन-सा कंटेस्टेंट इस साल फिनाले में शामिल होगा। इसपर से भी पर्दा लगभग बिग बॉस द्वारा उठाया जा चुका है। चलिए जानते हैं बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में टॉप 6 में कौन-कौन से कंटेस्टेंट शामिल होने वाले हैं।
बिग बॉस 18 फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट नेम (Bigg Boss 18 Finalist Contestants Name)-
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में इस हफ्ते काफी ज्यादा घमासान देखने को मिला है। घर में वाइल्ड कार्ड के रूप में आए दिग्विजय सिंह राठी को टाइम गॉड रजत दलाल द्वारा बनाया गया है। इसके बावजूद भी दिग्विजय राठी रजत दलाल के खिलाफ जाते हुए नजर आएं हैं। तो वहीं विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा ने पहले ही दिग्विजय सिंह राठी के खिलाफ काम ना करने का मोर्चा खोल दिया है।
अब इन सबके बीच बिग बॉस ने दिग्विजय सिंह राठी को एक टाइम गॉड बनते ही एक पॉवर दी थी। जिसकी वजह से दिग्विजय सिंह राठी कशिश कपूर को बचा सकते थे लेकिन उन्होंने नहीं बचाया। इस कारण Kashish Kapoor और Digvijay Rathee के बीच बहस होती हुई नजर आई, तो वहीं बिग बॉस ने दिग्विजय सिंह राठी और कशिश कपूर का असली चेहरा दिखाने के लिए कंफ्रेंसन रूम में घर में मौजूद कुछ कंटेस्टेंट को बुलाया, जिसमें Rajat Dalal, Vivian Dsena, Avinash Mishra, Eisha Singh, Karanveer Mehra और Shilpa Shirodkar का नाम शामिल है।
जिनके बारे में भी बिग बॉस ने कहा कि आपका रिश्ता कैसा भी हो लेकिन रियल नजर आता है। और इन लोगों की तारीफ भी की जबकि वहीं मौजूद घर में अन्य सदस्यों को बिग बॉस ने रियलटी चेक के लिए नहीं बुलाया जिसकी वजह से बाहर मौजूद दर्शकों द्वारा इसको लेकर चर्चा होने लगी की Bigg Boss 18 के यही टॉप-6 कंटेस्टेंट हैं। और बिग बॉस ने अभी से रिविल कर दिया है। तो वहीं अब इसमें कितनी सच्चाई है ये तो अभी बता पाना थोड़ा मुश्किल होगा।