×

Bigg Boss 18 Update: लव कटारिया की होगी बिग बॉस में एंट्री, बतौर वाइल्ड कार्ड लेंगे हिस्सा

Bigg Boss 18 First Wild Card Contestant: बताया जा रहा है बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आ चुके लवकेश कटारिया बिग बॉस 18 में एंट्री करेंगे।

Shivani Tiwari
Published on: 23 Oct 2024 7:45 AM IST
Bigg Boss 18 Update: लव कटारिया की होगी बिग बॉस में एंट्री, बतौर वाइल्ड कार्ड लेंगे हिस्सा
X

Bigg Boss 18 Latest Update: बिग बॉस 18 दर्शकों के बीच धमाल मचाए हुए है, जी हां! पहले ही दिन से इस शो ने दर्शकों के बीच उत्सुकता पैदा कर दी थी, जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है, कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान भी बढ़ता जा रहा है। अब तक बिग बॉस के घर से दो कंटेस्टेंट्स बाहर जा चुके हैं, वहीं अब वाइल्ड कार्ड से जुड़ी भी जानकारी सामने आ चुकी है, बताया जा रहा है बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आ चुके लवकेश कटारिया बिग बॉस 18 में एंट्री करेंगे।

लव कटारिया होंगे पहले वाइल्ड कार्ड (Bigg Boss 18 First Wild Card Contestant)

बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आएं लव कटारिया ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं, कब लव कटारिया बिग बॉस में जा रहे थे तभी चर्चाएं थीं कि वहीं बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर बनेंगे, लेकिन घरवालों की वोटिंग के आधार पर लव कटारिया एविक्ट हो गए थे और उनका बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया था, लेकिन अब जो खबर आ रही है, उसके मुताबिक वे भले ही बिग बॉस ओटीटी के विनर नहीं बने, लेकिन उन्हें बिग बॉस का विनर बनने का एक और मौका मिल चुका है। जी हां!


दरअसल बिग बॉस 18 को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट की मुताबिक लव कटारिया बिग बॉस के घर में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले हैं। हाल ही में उन्हें लेकर ऐसी ही खबरें आईं हैं, लेकिन अभी तक लव कटारिया की ओर से कुछ ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं मिली है। हालांकि लव कटारिया के फैंस बेहद खुश हो चुके हैं कि वे उन्हें एक बार फिर बिग बॉस 18 में देख सकेंगे।

बिग बॉस 18 अपडेट (Bigg Boss 18 Latest Update)

बिग बॉस के घर में खूब लड़ाई झगड़ा चल रहा है, कभी कंटेस्टेंट खाने को लेकर झगड़ा कर रहें हैं तो कभी सफाई को लेकर। नॉमिनेशन टास्क में भी अच्छी खासी बहस हो जा रही है। बता दें कि इस हफ्ते घर से एलिमिनेट होने के लिए नायरा बनर्जी, मुस्कान बामने, विवियन डिसेना, रजत दलाल और अविनाश मिश्रा नॉमिनेट हुए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस हफ्ते नायरा बनर्जी और मुस्कान बामने में से कोई घर से बेघर हो सकता है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story