TRENDING TAGS :
Bigg Boss 18 Grand Finale में क्या होगा खास, कौन करेगा परफॉर्म, किसके बीच होगा रोमांस, जानें यहां डिटेल में
Bigg Boss 18 Grand Finale: ग्रैंड फिनाले से जुड़ी कुछ जानकारियां भी सामने आ चुकीं हैं, आइए बताते हैं।
Bigg Boss 18 Grand Finale: बिग बॉस सीजन 18 सिर्फ दो दिनों बाद खत्म हो जाएगा और यकीनन दर्शक इस शो को बहुत मिस करेंगे, हालांकि यकीनन बहुत ही जल्द यह अपने नए सीजन के साथ वापसी करेगा। जैसा कि आप सब जानते हैं कि दो दिनों बाद बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले है, अब ग्रैंड फिनाले है तो जाहिर सी बात है कि शो में काफी कुछ धमाका होगा, जिसकी तैयारियां शुरू हो गईं हैं, वहीं ग्रैंड फिनाले से जुड़ी कुछ जानकारियां भी सामने आ चुकीं हैं, आइए बताते हैं।
बिग बॉस 18 की खास परफॉर्मेंस (Bigg Boss 18 Grand Finale Episode)
बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को शाम से शुरू होगा, जिसमें कुछ खास परफॉर्मेंस होंगी। बिग बॉस के घर के कंटेस्टेंट्स फिनाले की शाम जमकर रंग जमाएंगे, जी हां! मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिनाले वाले दिन कुछ खास गेस्ट घर में आयेंगे, और मनोरंजन का तड़का लगाएंगे, इसके साथ ही कुछ कंटेस्टेंट्स अपनी खास परफॉर्मेंस देकर फिनाले की शाम को यादगार बना देंगे।
सुनने में आया है कि विवियन डिसेना और करणवीर मेहरा के बीच फेस ऑफ परफॉर्मेंस होने वाला है, इसके साथ ही विवियन डिसेना का चाहत पांडे के साथ भी एक डांस परफॉर्मेंस होगा। यकीनन फिनाले की शाम में एक खास परफॉर्मेंस का इंतजार आप सभी कर रहें होंगे और वह परफॉर्मेंस है अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की। दरअसल फिनाले के दिन अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह एक रोमांटिक नंबर करते दिखाई देंगे। इसके अलावा रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, विवियन डिसेना और करणवीर मेहरा की एक साथ की डांस करते होगी। वहीं करणवीर मेहरा और चुम दरांग का भी रोमांटिक नंबर होगा, इसके साथ ही घर की मशहूर मां बेटे की जोड़ी यानी कि विवियन डिसेना, करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर की भी एक साथ परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। कुल मिलाकर बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले वाले दिन स्टेज पर आग लगने लगें है।