×

Bigg Boss 18 को मिले उसके Top 3, जानिए कौन-कौन हुआ बाहर

Bigg Boss 18 Grand Finale Live: बिग बॉस 18 को उसके टॉप तीन खिलाड़ी मिल चुके हैं। ईशा सिंह और चुम दरांग के बाद अविनाश मिश्रा एलिमिनेट हो गए।

Shivani Tiwari
Published on: 19 Jan 2025 8:14 PM IST (Updated on: 19 Jan 2025 8:28 PM IST)
Bigg Boss 18 Grand Finale Live
X

Bigg Boss 18 Grand Finale Live

Bigg Boss 18 Grand Finale: बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले शुरू हो चुका है, शूटिंग काफी समय से शुरू है, लेकिन टीवी पर फिनाले एपिसोड रात 9:30 बजे से शुरू होगा। ग्रैंड फिनाले शुरू होते ही एविक्शन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, अब तक दो एविक्शन हुए, वहीं अब तीसरा एविक्शन भी हो गया है, जी हां! तीसरा एविक्शन होते ही बिग बॉस 18 को उसके टॉप तीन खिलाड़ी मिल चुके हैं। ईशा सिंह और चुम दरांग के बाद अविनाश मिश्रा एलिमिनेट हो गए।

अविनाश मिश्रा टॉप 3 में नहीं बना पाए जगह (Avinash Mishra Evicted From Bigg Boss 18)

बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले बेहद यादगार होने वाला है, क्योंकि फिनाले में दर्शकों को काफी कुछ धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। जी हां! इसके साथ ही एलिमिनेशन की प्रक्रिया भी हो रही है। बिग बॉस 18 में फिनाले वीक में पहुंचे सभी खिलाड़ियों में सबसे पहले ईशा सिंह बाहर हुईं, उसके बाद चुम दरांग को एविक्ट किया गया और अब सुनने में आया है कि अविनाश मिश्रा भी बाहर हो गए हैं, यानी कि अविनाश मिश्रा का बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया, वे टॉप 3 में भी अपनी जगह नहीं बना पाए।


बिग बॉस 18 टॉप 3 (Bigg Boss 18 Top 2)

बिग बॉस 18 में अब तक तीन एविक्शन हुआ, और इस तरह अब घर में सिर्फ तीन खिलाड़ी बचे हैं, जी हां! बिग बॉस 18 टॉप 3 में जिन तीन खिलाड़ियों ने अपनी जगह पक्की की है वे हैं - विवियन डिसेना, रजत दलाल और करणवीर मेहरा। ये तीनों बिग बॉस 18 के टॉप 3 फाइनलिस्ट बन चुके हैं। अब दर्शकों की नजरों टिकी हुईं हैं कि बिग बॉस के टॉप 2 में कौन पहुंचेगा, ज्यादातर दर्शकों का कहना है कि रजत दलाल और विवियन डिसेना टॉप 2 में होंगे, वहीं बहुत से दर्शक यह भी कह रहें हैं कि विवियन डिसेना और करणवीर मेहरा टॉप 2 में होंगे। फिलहाल ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि टॉप 2 में जाएगा कौन, बिग बॉस 18 से जुडी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए न्यूजट्रैक के साथ बने रहिए।




Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story