TRENDING TAGS :
Bigg Boss 18 ग्रैंड फिनाले से हुआ पहला एविक्शन मिल गए बिग बॉस 18 टॉप-5 प्रतियोगी
Bigg Boss 18 Grand Finale: बिग बॉस 18 ग्रैंड फिनाले में हुआ पहला एविक्शन मिल गए बिग बॉस 18 के टॉप 5 कंटेस्टेंट
Bigg Boss 18 Grand Finale: बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले शुरू हो चुका है तो वही बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले में लवयापा फिल्म की पूरी टीम लाफ्टर शेफ सीजन 2 की पूरी टीम और स्काई फोर्स की टीम आई हुई है. बिग बॉस 18(Bigg Boss 18) में सभी प्रतियोगियों ने डांस परफॉर्मेंस किया है.तो वही बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का पहला एविक्शन हो गया है।
बिग बॉस 18 के टॉप-5 कंटेस्टेंट (Bigg Boss 18 Top 5 Contestants)-
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में पहला एविक्शन हो चुका है। तो वही बिग बॉस 18 को टॉप 5 प्रतियोगी मिल चुके हैं। ईशा सिंह टॉप 6 में जाकर एविक्ट हो गई हैं। बिग बॉस 18 के टॉप-5 कंटेस्टेंट
Avinash Mishra
Chum Darang
Karan Veer Mehra
Rajat Dalal
Vivian Dsena
स्काई फोर्स के कलाकार वीर पहारिया ने ईशा को बाहर निकालने का काम किया (शूटिंग में देरी के कारण अक्षय कुमार बिना शूटिंग किए ही सेट से चले गए)बॉटम फाइनलिस्ट फाइटर प्लेन के सेट के पास खड़े थे और तभी ईशा के सेटअप में बम विस्फोट हुआ और इस तरह वह बाहर हो गईं।
अक्षय कुमार बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले की शूटिंग किए बिना ही सेट से चले गए। अक्षय तय समय (दोपहर 2 बजे) पर तैयार थे, लेकिन सलमान खान देरी से पहुंचे। एक घंटे तक इंतजार करने के बाद अक्षय को पहले से तय कामों के चलते वहां से जाना पड़ा। दोनों ने कॉल पर बात की और अक्षय ने अपना फैसला बताया।
अब बिग बॉस 18 में किस कंटेस्टेंट्स का एविक्शन होगा मतदान रुझान के अनुसार रजत दलाल, विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा सबसे आगे चल रहे हैं.ईशा सिंह के बाद Chum Darang के एविक्ट होने के चांस ज्यादा है.लेकिन अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।क्योकी चुम डरंग के लिए अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी वोट अपील की है।