×

Hema Sharma Husband: बिग बॉस 18 फेम हेमा शर्मा के पति कौन हैं, जिन्होंने लगाए उनपर गंभीर आरोप

Who is Hema Sharma Husband Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट हेमा शर्मा के पति ने बताया कि उन्होंने बेटे को बेचने तक की कोशिश की, चलिए जानते हैं कौन हैं हेमा शर्मा के पति

Shikha Tiwari
Published on: 24 Oct 2024 8:53 AM IST
Who is Bigg Boss 18 Hema Sharma First Husband
X

Bigg Boss 18 Hema Sharma Husband

Bigg Boss 18 Hema Sharma Husband: बिग बॉस 18 में बतौर कंटेस्टेंट बनकर आई हेमा शर्मा, जिन्हें बाहर वायरल भाभी के नाम से भी जाना जाता है। उनकी पर्सनल लाइफ काफी इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुकी है। हेमा शर्मा (Hema Sharma) ने दो शादियाँ की हैं। उनके दूसरे पति ने Hema Sharma के बारे में मीडिया में आके ऐसे बयान दिए हैं कि जिसे सुनने के बाद हर कोई ताजुब खा रहा है कि आखिर कोई माँ अपने बच्चे के साथ ऐसा कैसे कर सकती है।

बिग बॉस 18 हेमा शर्मा के पति कौन हैं ( Who is Hema Sharma Husband)-

बिग बॉस 18 फेम कंटेंस्टेट हेमा शर्मा जो पहले हफ्ते ही बिग बॉस 18 से एविक्ट हो चुकी हैं। हेमा शर्मा ने टीवी सीरियल चक्रवर्ती सम्राट अशोक से 2015 में अपने करियर की शुरूआत की थी। उसके बाद इन्होंने यमला, पगला दीवाना, दबंग 3 और अन्य फिल्मों में भी काम किया है। हेमा शर्मा यूपी गाजियाबाद से संबंध रखती हैं। हेमा शर्मा इन दिनों बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) से एविक्ट होने से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं।

हेमा शर्मा ने दो शादियाँ की हैं। जिनमें से पहली शादी (Hema Sharma First Husband) से उनका बड़ा बेटा है। तो वहीं दूसरी शादी उन्होंने गौरव सक्सेना नाम के एक बिजनेसमैन से किया है। जोकि युगांडा में रहते हैं। जिनसे उनकी मुलाकात मैरिज वेबसाइट के माध्यम से हुई थी। हेमा शर्मा ने अपने पति के ऊपर कई सारे आरोप लगाए। जिसके बाद Hema Sharma के दूसरे पति यानि गौरव सक्सेना ने इन आरोपो के बारे में मीडिया में आकर बयान दिया है। और Hema Sharma के ऊपर कई सारे आरोप लगाए हैं।

गोरव सक्सेना ने हेमा शर्मा के ऊपर बच्चे बचने तक का आरोप लगा दिया। हेमा शर्मा के पति गौरव सक्सेना ने बताया कि उन्होंने हेमा शर्मा का पूरा सपोर्ट किया। उनका चैनल बनाने में उनकी मद्द की लेकिन जब वो प्रसिद्ध हो गई। तो उन्होंने गौरव सक्सेना पर कई सारे गंभीर आरोप लगाए। गौरव ने बताया कि उनका और हेमा का 2 साल का बेटा है। जिसे छोड़कर वो Bigg Boss 18 में गई हुई हैं। उनसे जब मेरे रिश्ते खराब हुए तो तलाक को लेकर मैने कंप्रोमाइज करने को कहा तो उन्होंने मुझसे कहा कि आप अंधेरी में 2.5 करोड़ का फ्लैट मुझे दिला दिजिए और मैं आपको आपके बेटे से मिलने दूंगी। गौरव सक्सेना ने हेमा शर्मा के बारे में क्या-क्या कहा है आप इस वीडियों में देख सकते हैं।




Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story