×

Bigg Boss 18 Update: 6 जनवरी से बदल जाएगा बिग बॉस का समय, आया बड़ा अपडेट

Bigg Boss 18 New Timing: बिग बॉस 18 के टेलीकास्ट का समय बदलने वाला है, आइए बताते हैं कि अब कब से और किस समय बिग बॉस कलर्स पर टेलीकास्ट होगा।

Shivani Tiwari
Published on: 25 Dec 2024 12:00 PM IST
Bigg Boss 18
X

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 Latest Update: बिग बॉस 18 तेजी से अपने ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होगा, हालांकि अभी कुछ कन्फर्म नहीं कहा जा सकता, क्योंकि मेकर्स द्वारा ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है। इसी बीच बिग बॉस के टाइमिंग से जुड़ा नया अपडेट सुनने को मिल रहा है, जी हां! बिग बॉस 18 के टेलीकास्ट का समय बदलने वाला है, आइए बताते हैं कि अब कब से और किस समय बिग बॉस कलर्स पर टेलीकास्ट होगा।

बिग बॉस 18 का नया समय (Bigg Boss 18 New Timing)

बिग बॉस 18 में खूब धमाका हो रहा है, आए दिन बिग बॉस के घर में घमासान हो रहा है, अभी हाल ही में अविनाश मिश्रा ने बिग बॉस के घर में खूब तोड़ फोड़ की थी, इसके साथ ही करण वीर मेहरा और रजत दलाल के बीच भी अच्छा खासा लफड़ा हो गया था। घर में आए दिन तमाशा हो रहा है, इसी बीच अब खबर आई है कि बिग बॉस 18 के समय में बदलाव किया गया है। बता दें कि ये खबर कुछ दिनों पहले ही आई थी, लेकिन अब जाकर यह कंफर्म हो चुका है।


बिग बॉस 18 कलर्स चैनल पर 10 बजे प्रसारित होता है, लेकिन अब खबर आई है कि इसका समय 10:30 तक दिया गया है। यानी कि अब दर्शक बिग बॉस को रात 10:30 बजे टीवी पर देख पाएंगे। यह बदलाव 6 जनवरी से होगा। जी हां! 6 जनवरी से बिग बॉस 18 नए समय यानि कि 10:30 बजे प्रसारित होगा, ऐसा इसलिए क्योंकि 10 बजे से कलर्स का नया शो मन्नत शुरू होगा। मन्नत 10 बजे से आएगा, तो जाहिर सी बात है कि बिग बॉस अब 10:30 बजे टेलीकास्ट होगा।

इस हफ्ते कौन होगा बाहर (Bigg Boss 18 Eviction)

बिग बॉस 18 के घर में इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए सभी मजबूत दावेदार नॉमिनेट हुए हैं। ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे, सारा अरफीन खान, विवियन डिसेना, रजत दलाल और कशिश कपूर का नाम नॉमिनेशन लिस्ट में है, ऐसे में कहा जा रहा है कि कशिश कपूर, चाहत पांडे या सारा अरफीन खान में किसी एक खिलाड़ी का सफर इस हफ्ते खत्म हो जाएगा।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story