TRENDING TAGS :
Bigg Boss 18 के मेकर्स पर Kashish Kapoor ने अपनी माँ के सामने लगाया गंभीर आरोप देखें वीडियो
Bigg Boss 18 Kashish Kapoor Video: बिग बॉस 18 में कशिश कपूर और उनकी माँ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें कशिश कपूर बिग बॉस पर आरोप लगा रही हैं
Bigg Boss 18 Kashish Kapoor Video: बिग बॉस 18 में कशिश कपूर के लिए ये पूरा हफ्ता मुश्किलों से भरा हुआ रहा है। जहाँ पिछले हफ्ते कशिश कपूर और अविनाश मिश्रा के मुद्दे पर सलमान खान और घरवालों ने उनकी फटकार लगाई, तो वहीं कशिश कपूर को अविनाश मिश्रा के ऊपर लगाए गए आरोप पर जब सलमान खान ने बात की तो उन्होंने सलमान खान से भी काफी एटीट्यूड से बात की जिसकी वजह से वो Bigg Boss 18 के बाहर काफी ज्यादा ट्रोल भी हुई थी। तो वहीं अब जाकर कशिश कपूर ने अपनी माँ के साथ बैठकर बिग बॉस के मेकर्स के ऊपर आरोप लगाया है।
बिग बॉस 18 कशिश कपूर ने लगाया मेकर्स पर आरोप (Bigg Boss 18 Kashish Kapoor Mother Blamed Bigg Boss Makers Video)-
बिग बॉस 18 में आज के एपिसोड में Kashish Kapoor की माँ उनसे मिलने के लिए घर में पहुँची हैं। कशिश कपूर की माँ ने अविनाश मिश्रा की क्लास लगाई है। तो वहीं दूसरी तरफ कशिश कपूर और उनकी माँ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें कशिश कपूर ये कहते हुए नजर आ रही हैं कि हम लोग टॉप-5 में नहीं जाएंगे। भले ही हम कितने भी योग्य हैं। राजा का ही बेटा राजा बनता है। ये दुनिया ऐसी ही है चाणक्य नीति बस एक बार चली थी। ये दुनिया ऐसी ही है। जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं। तो वहीं कशिश की माँ उनके साथ हामी भरती हुई नजर आई हैं।
कशिश कपूर की इस बात से ये क्लियर है कि उनको पता है कि वो Bigg Boss 18 के टॉप-5 में नहीं जाएगी। और बिग बॉस के ऊपर कहीं ना कहीं बायस्ड होने का आरोप लगा रही हैं। कशिश कपूर के इस वीडियो के वायरल होने के बाद नेटिजन्स कमेंट करते हुए नजर आएं हैं। कुछ लोगों ने Kashish Kapoor का सपोर्ट किया है तो वहीं कुछ लोगों ने कशिश कपूर को ट्रोल किया है।
वैसे ही वोटिंग ट्रेंड की बात करें तो इस हफ्ते कशिश कपूर और ईशा सिंह को सबसे कम वोट मिले हैं। जिसकी वजह से इन दोनों में से किसी एक का एविक्शन होना तय है। यदि डबल एविक्शन होता है तो दोनों ही एविक्ट हो जाएंगी।