×

Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस के घर में मर्डर करेंगी एलिस कौशिक, कहा- अगर वो मरा तो जिम्मेदार मैं

Bigg Boss 18 Latest Update: एलिस कौशिक द्वारा बिग बॉस के घर में दिया गया एक स्टेटमेंट सुर्खियों में आ चुका है, जिसकी वजह से उन्हें दर्शकों की नफरतों का सामना करना पड़ रहा है।

Shivani Tiwari
Published on: 3 Nov 2024 12:19 PM IST
Bigg Boss 18 Latest Update
X

Bigg Boss 18 Latest Update

Bigg Boss 18 Latest Update: बिग बॉस के घर से शहजादा धामी एविक्ट हो चुके हैं। एक तरफ जहां शहजादा धामी घर से बेघर हुए, वहीं दूसरी तरफ दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की बिग बॉस के घर में एंट्री हुई। जी हां! दिग्विजय राठी और कशिश कपूर बिग बॉस के घर में पहुंच चुके हैं। वहीं अब वीकेंड के वॉर पर इस बार सलमान खान की जगह रवि किशन लेने वाले हैं, जी हां! वे इस बार कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाएंगे। वहीं इन सबके बीच एलिस कौशिक द्वारा बिग बॉस के घर में दिया गया एक स्टेटमेंट सुर्खियों में आ चुका है, जिसकी वजह से उन्हें दर्शकों की नफरतों का सामना करना पड़ रहा है।

एलिस कौशिक ने दी मर्डर की धमकी (Bigg Boss 18 Latest Update)

बिग बॉस 18 रियलिटी शो को दर्शक खूब एंजॉय कर रहें हैं, पिछले कुछ दिनों से घर में मौजूद एक्ट्रेस एलिस कौशिक खूब सुर्खियां बटोर रहीं हैं, वैसे दर्शको ने तो उन्हें चुगलखोर आंटी का भी टैग दे दिया है, क्योंकि वे अपने दो दोस्तों के साथ बैठकर अक्सर चुगली करते दिखाई देती हैं। वहीं अब एलिस कौशिक की बिग बॉस की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे बिग बॉस कंटेस्टेंट करणवीर मेहरा का मर्डर करने की धमकी दे रहीं हैं।


एलिस कौशिक की बिग बॉस (Alice Kaushik Bigg Boss 18) के घर की जो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसमें दिखाई दे रहा है कि एलिस अपने दोनों दोस्तों अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह संग मिलकर करणवीर मेहरा के बारे में बात करती हैं। एलिस कहती हैं कि मैं करण को मारना चाहती हूं, करण का मर्डर करना चाहती हूं ऑन रिकॉर्ड। अगर वो मरेगा तो मैं उसकी जिम्मेदार होऊंगी।" एलिस कौशिक का ये बयान सुन अब दर्शक उनकी जमकर क्लास लगा रहें हैं।

एलिस कौशिक पर भड़के दर्शक (Bigg Boss 18 Alice Kaushik)

एलिस कौशिक के इस वायरल क्लिप को देख यूजर्स उनपर अपना गुस्सा जाहिर कर रहें हैं और साथ ही उन्हें मैनर भी सिखा रहें हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, "और अब सलमान खान इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोलेगें।" दूसरे ने लिखा, "एलिस का स्टेट ऑफ माइंड बहुत बेकार है।" तीसरे ने लिखा, "दिमाग तो हिला हुआ है इसका।" चौथे ने लिखा, "इसको बिग बॉस के घर से निकाल देना चाहिए।" इसी तरह दर्शक एलिस कौशिक पर गुस्सा जाहिर कर रहें हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story