×

Bigg Boss 18 Update: टाइम गॉड बन अविनाश व विवियन की खूब बैंड बजा रहीं हैं ईशा सिंह, दोनों हुए परेशान

Bigg Boss 18 Update: ईशा के टाइम गॉड बनने की वजह से अविनाश मिश्रा और विवियन डिसेना परेशान हो गए हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 28 Nov 2024 12:00 PM IST
Eisha Singh Time God
X

Eisha Singh Time God 

Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। पिछले हफ्ते बिग बॉस के घर से एलिस कौशिक बेघर हुईं, अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हुईं हैं कि इस हफ्ते कौन घर से बेघर होगा। वहीं इस वीक टाइम गॉड की कमान ईशा सिंह ने संभाली है। ईशा सिंह टाइम गॉड (Eisha Singh Time God) तो बन गईं हैं, लेकिन वे अविनाश मिश्रा और विवियन डिसेना की जबरदस्त बैंड बजा रहीं हैं, जी हां! ईशा के टाइम गॉड बनने की वजह से अविनाश मिश्रा और विवियन डिसेना भी परेशान हो गए हैं।

विवियन डिसेना अविनाश मिश्रा के पीछे पड़ी ईशा सिंह

बिग बॉस 18 के घर में आए दिन तहलका मच रहा है। अभी हाल ही में Sara Arfeen Khan और Karanveer Mehra के बीच खूब बहसबाजी हुई, इसके पहले चुम दरांग और श्रुतिका अर्जुन के बीच भी काफी तगड़ी बहस देखने को मिली थी, वहीं अब आने वाले एपिसोड में और भी धमाल मचने वाला है। दरअसल बिग बॉस 18 का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है, जिसमें घर की नई टाइम गॉड ईशा सिंह अपने दोनों दोस्त अविनाश और विवियन (Avinash Mishra Vivian Dsena) से खूब काम करवा रहीं हैं।


बिग बॉस के सामने आए नए प्रोमो (Bigg Boss 18 Naya Promo) की बात करें तो इसकी शुरुआत ईशा से होती है, ईशा विवियन और अविनाश से कहती हैं बचे हुए बर्तन देखोगे, फिर अविनाश कहते हैं ईशा सिंह के टाइम गॉड बनते ही काम बढ़ गया, वहीं विवियन ने कहा हम सोचे थे कि सोफा पे बैठकर कॉफी पीएंगे। फिर ईशा किचन में जाती हैं और कहतीं हैं कि इतनी गंदगी क्यों है किचन में, जिसके बाद अविनाश कहते हैं अरे ये सफाई का काम हमारा नहीं है, वहीं विवियन कहते हैं अरे हम कर लेंगे। फिर अविनाश कहते हैं कि ईशा बोली मेरे तीन प्रायोरिटी हैं और यही तीन प्रायोरिटी दिन भर काम कर रहें हैं, और ईशा मस्त मसाज ले रहीं हैं। बहुत बड़ी गलती हो गई, जो गलत लड़की को टाइम गॉड बना दिए। अविनाश और विवियन अब ईशा सिंह को टाइम गॉड बनाकर पछता रहें हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story