×

Bigg Boss 18 Update: अविनाश मिश्रा के एविक्शन के बीच बिग बॉस ने बदला गेम, अविनाश को मिला पॉवर

Bigg Boss 18 Avinash Mishra: बिग बॉस 18 से देर रात अपने गुस्से की वजह से शो से बाहर हुए अविनाश मिश्रा , जानिए क्या होगी दोबारा वापसी

Shikha Tiwari
Published on: 16 Oct 2024 9:14 AM IST (Updated on: 16 Oct 2024 1:11 PM IST)
Bigg Boss 18 Avinash Mishra
X

Bigg Boss 18 Avinash Mishra Eviction 

Bigg Boss 18 Latest Update: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) की शुरूआत हुई थी। तभी पहले दिन कंटेस्टेंट का व्यवहार देखकर पता चल गया था कि इस बार बिग बॉस 18 का माहौल शांत नहीं रहने वाला है। जितने भी कंटेस्टेंट आए हुए हैं। उनमें से आधे से ज्यादा कंटेंस्टेंट का पारा हाई ही नजर आया। पहले ही दिन रजत दलाल और तंजिदर पाल सिंह बग्गा के बीच लड़ाई, उसके बाद विवियन डीसेना और चाहत पांडे के बीच किसी ना किसी वजह से लड़ाई। तो वहीं इन सबके बीच अविनाश मिश्रा भी हर रोज किसी ना किसी कंटेस्टेंट से लड़ते हुए नजर आते थे। अविनाश मिश्रा की बाहर दर्शकों द्वारा आसिम से तुलना की जा रही थी। तो वहीं अब जाकर प्रोमो में दिखाया गया है कि अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) ने कुछ ऐसा कर दिया है कि उनको शो के बीच से ही निकाला गया है।

क्या अविनाश मिश्रा हुआ बिग बॉस 18 से बाहर (Is Avinash Mishra Evicted From Bigg Boss 18)-

बिग बॉस 18 के प्रोमों में दिखाया गया है। कि अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) नॉमिनेशन के बाद भड़क उठे, उनके और Chum Darang के बीच जमकर लड़ाई होते हुए देखा गया है। अविनाश मिश्रा और चुम के बीच लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ती गई कि चुम ने अविनाश को साला बोल दिया। जिसके बाद अविनाश का गुस्सा और भी ज्यादा भड़क गया और चुम पर गुस्सा होते हुए नजर आए, जिसके बाद बाकी घरवालों उनको संभालते हुए नजर आए। उसके बाद सब घरवालों के पास स्पेशल पॉवर दी गई थी। जिसके तहत उन्होंने अविनाश मिश्रा को सजा सुनाई है। और वो अभी घर में ही हैं।

अविनाश मिश्रा को मिली स्पेशल पॉवर (Avinash Mishra Special Power)-

अविनाश मिश्रा जिस तरह से घर से बाहर निकाले गए हैं ऐसा प्रोमो में दिखाया गया है। वैसा पहले भी हो चुका है, इससे ज्यादा-ज्यादा कंटेस्टेंट कर चुके हैं और दुबारा घर में उनकी वापसी हो चुकी है। बिग बॉस 16 में अर्चना गौतम और शिव के बीच इससे बुरी लड़ाई हुई थी। लेकिन वो वापस आ गई बिग बॉस ने उन्हें वापस घर में भेज दिया। उससे पहले बिग बॉस 13 में इससे ज्यादा लड़ाई देखी गई है। उसके बाद बिग बॉस खुद उस कंटेस्टेंट को एक मौका दे देते हैं। जिस तरह से Avinash Mishra Bigg Boss 18 में खेल रहे हैं। और कंटेंट दे रहे हैं भले ही वो घर वालों को ना पसंद हो लेकिन वो शो में नजर आ रहे हैं। जिसकी वजह से अविनाश मिश्रा को बिग बॉस द्वारा जेल में रखा गया है। तो वहीं अविनाश मिश्रा को स्पेशल पावर दिया गया है घर में राशन बांटने का

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story