×

Bigg Boss 18 Contestants की पूरी लिस्ट आई सामने, ये कंटेस्टेंट कुछ दिन के मेहमान

Bigg Boss 18 Contestants Name: बिग बॉस 18 में कौन-कौन से प्रतियोगी आएंगे सामने आई लिस्ट, देखे यहाँ पर

Shikha Tiwari
Published on: 5 Oct 2024 8:11 AM IST (Updated on: 5 Oct 2024 8:28 AM IST)
Bigg Boss 18 Contestants Name
X

Bigg Boss 18 Contestants Name

Bigg Boss 18 Contestants List: सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 18(Bigg Boss 18)के प्रीमियर की शूटिंग की शुरुआत हो चुकी है, हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान बिग बॉस 18 को होस्ट कर रहे हैं। बिग बॉस 18 के सेट से सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। चलिए जानते हैं कौन से प्रतियोगी हैं इस बार Bigg Boss 18 शो का हिस्सा

बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट के नाम (Bigg Boss 18 Contestants Name)-

बिग बॉस 18 की शुरुआत हो चुकी है. शो का प्रीमियर 6 अक्टूबर को टीवी पर देखने को मिलेगा। इस बार बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में टीवी जगत से लेकर बॉलीवुड तक के कई सारे सेलेब्स शो का हिस्सा बन रहे हैं. तो वही बिग बॉस 18 के सेट पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य भी स्पेशल गेस्ट के रूप में नजर आएंगे। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के एक-एक प्रतियोगी के फेस अब जाकर रिवील किये जा रहे हैं। चलिए जानते हैं इस बार बिग बॉस 18 का हिस्सा कौन-कौन से प्रसिद्ध व्यक्ति बनने वाले हैं।

  • Muskan Bamne
  • Chum Darag
  • Tanjinder Pal Singh Bagga
  • Atul Kishan
  • Rajat Dalal
  • Karan Veer Mehra
  • Shehzada Dham
  • VivianDsena
  • Eisha Singh
  • Avinash Mishra
  • Shrutika Raj Arjun
  • Chahat Pandey
  • Shilpa Shirodkar
  • Gunaratna Sadavarte
  • Alice kaushik
  • Sara Afreen Khan
  • Arfeen Khan
  • Nia Sharma
  • Hemlata Sharma
  • Nyra Banerjee

इस बार Bigg Boss 18 में 14 की जगह 20 प्रतियोगी आएंगे। तो वही रिपोर्ट्स कि माने तो पुराने प्रतियोगी भी इस बार शो का हिस्सा बन सकते हैं। जिसमें Vikash Gupta, Shilpa Shinde, Rakhi Sawant, Vicky Jain और अन्य कंटेस्टेंट का नाम सामने आया है।

निया शर्मा बिग बॉस 18 में कुछ दिन रहेंगी (Nia Sharma In Bigg Boss 18 Some Time)-

निया शर्मा Bigg Boss18 की कंटेस्टेंट नहीं हैं, लेकिन घर के अंदर सीमित दिनों के लिए नजर आएंगी.ये खबर कितनी कन्फर्म है इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. लेकिन जबसे निया शर्मा को लेकर अनाउंसमेंट हुई है की वो बिग बॉस 18 का हिस्सा बन रही है। हमारे दिन से इनके प्रशंसक सोशल मीडिया पर इनके लिए ट्रेंड कर रहे हैं।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story