×

Bigg Boss 18 Update: बतौर वाइल्ड कार्ड बिग बॉस में एंट्री करेंगे शोएब इब्राहिम, मेकर्स पर लगाए गंभीर आरोप

Shoaib Ibrahim On Bigg Boss 18: कहा जा रहा है कि टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम बिग बॉस के घर में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ले सकते हैं, लेकिन अब उन्होंने खुद इसका खुलासा कर दिया है|

Shivani Tiwari
Published on: 10 Nov 2024 6:30 AM IST (Updated on: 10 Nov 2024 6:31 AM IST)
Shoaib Ibrahim On Bigg Boss 18
X

Shoaib Ibrahim On Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 Latest Update: बिग बॉस रियलिटी शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, बेहद इंट्रेस्टिंग हो चला है, जी हां! कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त लड़ाई और बहसबाजी हो रही है। पिछले हफ्ते ही घर में दो नए वाइल्ड कार्ड सदस्यों की एंट्री हुई, जिसकी वजह से गेम और अधिक दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया। इसी बीच अब अगले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट को लेकर जानकारी सामने आ रही है, जी हां! कहा जा रहा है कि टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम बिग बॉस के घर में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ले सकते हैं, लेकिन अब उन्होंने खुद इसका खुलासा कर दिया है, आइए बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।

शोएब इब्राहिम बनेंगे बिग बॉस का हिस्सा (Shoaib Ibrahim On Bigg Boss 18)

बताते चलें कि जब से बिग बॉस 18 के शुरू होने की खबरें आईं थीं, तभी से चर्चा थी कि शोएब इब्राहिम बिग बॉस का हिस्सा बनेंगे, उनका नाम एकदम कन्फर्म हो चुका था, लेकिन इसके बावजूद भी वे बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनें। वहीं अब खबर आ रही है कि वे बिग बॉस में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री करेंगे, लेकिन अब खुद उन्होंने सच बता दिया है, साथ ही बिग बॉस के मेकर्स पर कुछ आरोप भी लगा दिए हैं।


शोएब इब्राहिम ने अपना एक वीडियो शेयर कर बताया कि वे बिग बॉस में नही जा रहें हैं, साथ ही उसकी वजह भी उन्होंने बताई। शोएब इब्राहिम वीडियो में कह रहें हैं, "बिग बॉस में इसलिए नहीं गया, क्योंकि मुझे पर्सनली लगता है कि बिग बॉस अब पर्सनैलिटी का शो नहीं रहा, अब वो कंटेंट बेस्ड शो हो गया है, पहले यह पर्सनैलिटी बेस्ड हुआ करता था, अब जितना ज्यादा आप दिखोगे, कंटेंट दोगे, या दिखाए जाओगे, ये सब चीजें होने लगीं हैं। अभी मैं खुद को इसके काबिल नहीं समझता हूं, अगर मुझे कभी आगे करना होगा, तो शायद कर लूंगा, लेकिन अभी यही वजह है कि मेकर्स किसी को बहुत ज्यादा फेवर कर रहें होते हैं या फिर बहुत ज्यादा humiliate कर रहें होते हैं, कुछ ना कुछ ऐसा ही चल रहा होता है, जिसकी वजह से लगता है कि किसी की पर्सनैलिटी नहीं दिख रही है, सिर्फ कंटेंट दिख रहा है।" यहां देखें वीडियो -



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story