×

Bigg Boss 18 Update: विवियन डिसेना का शॉकिंग खुलासा, एक नहीं, तीन बेटियों के हैं पिता

Bigg Boss 18 Update: विवियन डिसेना ने अपनी लाइफ के बारे में एक ऐसी बात बताई है, जो अब तक किसी को नहीं पता था।

Shivani Tiwari
Published on: 7 Nov 2024 5:45 PM IST
Bigg Boss 18 Update
X

Bigg Boss 18 Update

Bigg Boss 18 Latest Update: बिग बॉस 18 दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है, पिछले कुछ दिनों से घर में इतना घमासान मचा हुआ है कि बीच में ही एक सदस्य को घर से बेघर करना पड़ा। जी हां! हम बात कर रहें हैं सारा आरफीन खान की, सारा ने बिग बॉस के घर में इतना तोड़ फोड़ किया कि मेकर्स ने उन्हें फौरन ही घर के बाहर का रास्ता दिखा दिया। वहीं अब इन सब ड्रामे के बीच घर में एक और जबरदस्त खुलासा हुआ, दरअसल विवियन डिसेना ने अपनी लाइफ के बारे में एक ऐसी बात बताई है, जो अब तक किसी को नहीं पता था।

विवियन डिसेना की हैं तीन बेटियां (Vivian Dsena Three Daughters)

बिग बॉस कंटेस्टेंट विवियन डिसेना एक बार फिर टाइम गॉड बन गए हैं, टास्क के दौरान इतना हंगामा हुआ, जिसकी वजह से विवियन डिसेना ही दोबारा घर के टाइम गॉड बन गए। टाइम गॉड बनने के बाद ही कशिश कपूर संग बातचीत के दौरान विवियन डिसेना ने फिर अपनी निजी जिंदगी के बारे में एक राज की बात बताई, बता दे कि वैसे विवियन अपनी पर्सनल लाइफ को कभी भी पब्लिक नहीं करते, लेकिन अब वह बिग बॉस के घर में गए हैं तो उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं। वहीं अब उन्होंने बताया कि उनकी एक नहीं, बल्कि तीन बेटियां हैं। जी हां! जहां अब तक लोगों को पता था कि विवियन की सिर्फ एक बेटी है, उन्होंने बिग बॉस के घर में बताया कि विवियन की तीन बेटियां हैं।


बिग बॉस हाउस में कशिश कपूर ने विवियन डिसेना संग बातचीत के दौरान सवाल किया क्या आप मैरिड हैं? इसके जवाब में विवियन डिसेना ने कहा कि वो शादीशुदा हैं और उनकी तीन बेटियां भी हैं। दो उनकी स्टेप डॉटर है और एक उनकी बायोलॉजिकल बेटी है। विवियन डिसेना ने बेटी का पिता होने का खूबसूरत अहसास भी बयां किया। उन्होंने कहा, "मुझे बहुत अच्छा लगता है। बेटियों का पिता बनने से ज्यादा दुनिया में कोई अच्छी फिलिंग है ही नहीं। मेरे से किसी ने पूछा था क्या फर्क है बेटा और बेटी होने में? देखो वो बड़ा होगा तो उसे समझ में आएगा कि मेरा बाप हीरो है... जबकि बेटियां पैदा होगी तो बोलेगी ये मेरा हीरो है।"



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story