Bigg Boss 18 Update: ये सदस्य बना बिग बॉस का नया टाइम गॉड, अब घर में मचाएगा तांडव

Bigg Boss New Time God: अपडेट मिल चुका है कि इस हफ्ते बिग बॉस के घर का नया टाइम गॉड कौन बना है, चलिए फिर आपको भी बताते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 30 Oct 2024 5:17 AM GMT
Bigg Boss New Time God
X

Bigg Boss New Time God

Bigg Boss 18 Latest Update: बिग बॉस 18 दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहा है, मेकर्स जिस तरह के ट्विस्ट एंड टर्न्स गेम में ला रहें हैं, दर्शक उसे एंजॉय कर रहें हैं। इसके साथ हु घरवालों की आपसी अनबन भी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। वहीं अब बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें दो कंटेस्टेंट्स के बीच घर का नया टाइम गॉड बनने के लिए झड़प होती दिख रही है, हालांकि अपडेट मिल चुका है कि इस हफ्ते बिग बॉस के घर का नया टाइम गॉड कौन बना है, चलिए फिर आपको भी बताते हैं।

बिग बॉस के घर का नया टाइम गॉड (Bigg Boss New Time God)

कुछ समय पहले ही बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आया था, जिसमें करणवीर मेहरा और विवियन डिसेना के बीच बिग बॉस के घर का नया टाइम गॉड बनने के लिए टास्क चल रहा था। दोनों एक दूसरे को नीचा दिखाते हुए, बाकी घरवालों को यह साबित करने में लगे थे कि वे बिग बॉस के लिए सही और बेस्ट टाइम गॉड रहेंगे। अंत में घरवालों के अनुसार करणवीर मेहरा और विवियन डिसेना में जिसे बिग बॉस के घर का नया टाइम गॉड चुना गया, वे विवियन डिसेना निकलें। जी हां! विवियन डिसेना को टाइम गॉड बनने पर सारी स्पेशल पॉवर मिल चुकी है, अब देखना होगा कि वे बिग बॉस के घर में टाइम गॉड बनकर क्या तांडव मचाएंगे।


इस हफ्ते का नॉमिनेशन (Bigg Boss 18 This Week Nomination)

इस हफ्ते घर से आउट होने के लिए 7 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं। इन सातों में से किसी एक कंटेस्टेंट का बिग बॉस का सफर इस हफ्ते खत्म हो जाएगा, या फिर ऐसा भी हो सकता है कि दिवाली के चलते इस हफ्ते नॉमिनेशन हो ही ना, फिलहाल ये तो कुछ दिन में पता चल ही जाएगा। बता दें कि इस हफ्ते शिल्पा शिरोडकर, अविनाश मिश्रा, एलिस कौशिक, शहजादा धामी, ईशा सिंह, श्रुतिका और आरफीन खान एलिमिनेट होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं।


दिवाली में होगा धमाका (Bigg Boss 18 Diwali Episode)

बिग बॉस के घर में दिवाली पर जबरदस्त धमाका होने वाला है। जी हां! टाइगर श्रॉफ बिग बॉस के घर में एंट्री करेंगे और कंटेस्टेंट्स संग फुल धमाल मचाएंगे। टाइगर श्रॉफ के अलावा भी दिवाली एपिसोड में बहुत कुछ खास होगा, जिसमें कंटेस्टेंट्स का मनोरंजन तो होगा ही, साथ ही दर्शकों के लिए भी यादगार एपिसोड होगा।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story