TRENDING TAGS :
Bigg Boss 18 Big Update: बिग बॉस के घर में होगा मिड वीक एविक्शन, नॉमिनेटेड सदस्य नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी होगा बाहर
Sara Khan Bigg Boss Eviction: बिग बॉस को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके मुताबिक घर में मिड वीक एविक्शन होने वाला है।
Bigg Boss 18 Mid Week Eviction: बिग बॉस के घर में जबरदस्त अनबन हो रही है, कंटेस्टेंट एक-दूसरे से खूब बहसबाजी कर रहें हैं, कुछ खिलाड़ियों ने तो झगड़े के चलते पूरे घर को अपने सिर पर उठा लिया है। एक भी दिन ऐसा नहीं जा रहा है जब कंटेस्टेंट्स के बीच जुबानी जंग ना हो रही हो। आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि अविनाश मिश्रा और चाहत पांडे (Avinash Mishra Chahat Pandey Fight) के बीच जबरदस्त बहस होगी, दोनों लड़ाई के चक्कर में अपनी इज्जत का फालूदा बना लेंगे। वहीं इसी बीच बिग बॉस को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके मुताबिक घर में मिड वीक एविक्शन होने वाला है।
सारा खान होंगी बिग बॉस के घर से बाहर (Sara Khan Bigg Boss Eviction)
बिग बॉस के दर्शकों के साथ ही कंटेस्टेंट्स को भी गहरा झटका लगने वाला है, क्योंकि बिग बॉस ने एक नया ट्विस्ट का दिया है, जिसके मुताबिक अब घर में मिड वीक एविक्शन होगा, ये भी पता चल गया है मिड वीक में कौन सा खिलाड़ी घर से बेघर हो जाएगा। बिग बॉस 18 का नया प्रोमो (Bigg Boss 18 Promo) सामने आ चुका है, जिसके मुताबिक सारा खान घर से बेघर होने वाली अगली कंटेस्टेंट बनेंगी।
बिग बॉस 18 के सामने आए नए प्रोमो की बात करें तो प्रोमो की शुरुआत अविनाश मिश्रा और चाहत पांडे की भयंकर लड़ाई के साथ होती है, दोनों लड़ाई करने के चक्कर में एकदम हदें पार कर चुके हैं, एक-दूसरे को बहुत ही भला बुरा कह रहें हैं। इसके बाद बिग बॉस एक ऑडियो सुनाते हैं, जिसमें आरफीन यह कहते सुनाई दे रहें हैं कि उनकी पत्नी सारा खान को इस घर में नहीं रहना चाहिए, जिसके बाद, बिग बॉस आरफीन की बात सुनते हुए कहते हैं कि - आपकी बात सराखों पर... आपके कहे के मुताबिक सारा अगले 24 घंटों में घर में बेघर हो जाएंगी। बिग बॉस की ये बात सुन सब शॉक्ड रह जाते हैं। यानी कि मिड वीक एविक्शन में सारा खान का बिग बॉस का सफर खत्म हो जाएगा।
इस हफ्ते के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स (Nominated Contestants List)
बताते चलें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए पांच कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हैं, अविनाश मिश्रा, नायरा बनर्जी, मुस्कान बामने, रजत दलाल और विवियन डिसेना। देखना दिलचस्प होगा कि वीकेंड के वॉर पर कौन सा खिलाड़ी घर से बेघर होगा, वैसे कहा जा रहा है कि मुस्कान बामने और नायरा बनर्जी में से कोई एक खिलाड़ी घर से बेघर हो सकता है।