TRENDING TAGS :
Karanveer Mehra ने Munawar Faruqui को कहा बंदर, अब लिया मुन्नवर ने बदला
Munawar Faruqui Bigg Boss 18 Winner: बिग बॉस 17 के समय मुन्नवर फारूखी को करणवीर मेहरा ने किया था ट्रोल, अब जाकर बिग बॉस 18 में मुन्नवर ने लिया बदला
Bigg Boss 18 Winner: बिग बॉस 18 फिनाले वीक चल रहा है हर सेलिब्रेटी अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर रहे हैं। ताकि उनके दोस्त बिग बॉस 18 को जीत जाएं। ज्यादातर बिग बॉस 18 में यदि किसी कंटेस्टेंट को बाहर सेलेब्स का सपोर्ट मिला है। तो वो रजत दलाल, विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा हैं। तो वहीं बिग बॉस 18 में फिनाले से पहले एल्विश यादव ने जहाँ रजत दलाल को सपोर्ट किया था। तो वहीं अब जाकर मुन्नवर फारूकी ने अपने पसंदीदा कंटेस्टेटं के लिए वोट की अपील करने के लिए अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। तो वहीं करणवीर मेहरा से बदला ले लिया।
बिग बॉस 18 मुन्नवर फारूकी ने किया इस कंटेस्टेंट को सपोर्ट (Bigg Boss 18 Winner According To Munawar Faruqui)-
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) फिनाले के करीब आकर हर कोई अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर रहे हैं। उसी में बिग बॉस 17 के विनर मुन्नवर फारूखी (Munawar Faruqui) भी हैं। जो अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर रहे हैं, उन्होंने उनके लिए अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी भी लगाई है। बता दे कि Munawar Faruqui ने Vivian Dsena को सपोर्ट किया है और उनके लिए अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर किया है और कहाँ है कि विवियन भाई लेकर आओ ट्रॉफी
करणवीर मेहरा ने किया था मुन्नवर फारूकी को ट्रोल (Karanveer Mehra Trolled Munawar Faruqui)-
तो वहीं इन सबके बीच करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जब Munawar Faruqui बिग बॉस 17 का हिस्सा थे। उस समय करणवीर मेहरा ने मुन्नवर फारूकी को ट्रोल किया था। वो अंकिता के दोस्त हैं उनको सपोर्ट किया था। तो वहीं एक इंटरव्यू के दौरान करणवीर मेहरा से जब इंटरव्यूयर ने कहा कि आपके सेट के बहुत से मेहमान आ गए। तो वहीं एक मंकी की तरफ इशारा करते हुए करणवीर मेहरा ने कहा था कि हैलो मुन्नवर, अब जाकर वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अब करणवीर मेहरा खुद Bigg Boss 18 का हिस्सा हैं और सबको पता है कि Munawar Faruqui की फैन फॉलोईंग काफी ज्यादा है वो किसी कंटेस्टेंट को सपोर्ट करेंगे तो उनके फैंस उसको वोट देंगे और उनके वोट काफी मायने भी रखते हैं। जिसकी वजह से कहा जा रहा है कि करणवीर मेहरा के उस ट्रोलिंग का बदला अब जाकर मुन्नवर फारूकी ने विवियन डीसेना को सपोर्ट करके ले लिया है। बाकि बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का विनर कौन बनेगा ये तो 19 जनवरी 2025 को ही पता चलेगा।