×

Bigg Boss 18 Update: चुम दरांग ने खोया अपना आपा, श्रुतिका अर्जुन जाएंगी घर

Bigg Boss 18 New Promo: चुम दरांग बिग बॉस के घर में अपना आपा खो देंगी, वहीं श्रुतिका अर्जुन भी बिग बॉस से रिक्वेस्ट करेंगी, कि वे अब घर से बाहर जाना चाहती हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 26 Nov 2024 7:04 PM IST
Bigg Boss 18 Update: चुम दरांग ने खोया अपना आपा, श्रुतिका अर्जुन जाएंगी घर
X

Bigg Boss 18 Latest Update: बिग बॉस 18 में बीते कुछ दिनों से काफी ज्यादा ड्रामा देखने को मिल रहा है, जी हां! हर दिन शो में ऐसा टास्क देखने को मिल रहा है, जिससे दर्शकों की एक्साइटमेंट लेवल बढ़ती जा रही है। वहीं अब बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18 Upcoming) का नया प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें काफी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। अब आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि चुम दरांग बिग बॉस के घर में अपना आपा खो देंगी, वहीं श्रुतिका अर्जुन भी बिग बॉस से रिक्वेस्ट करेंगी, कि वे अब घर से बाहर जाना चाहती हैं।

चुम दरांग ने की पागलों वाली हरकत (Bigg Boss 18 New Promo Video)

बिग बॉस 18 का नया प्रोमो (Bigg Boss 18 Promo) सामने आया है, जिसने दर्शकों के होश उड़ा दिए हैं। प्रोमो में आप देख सकते हैं कि श्रुतिका अर्जुन चुम दरांग (Shrutika Arjun Chum Darang) से कुछ बातें करने आतीं हैं, वहां और भी घरवाले मौजूद रहते हैं, लेकिन सभी श्रुतिका को मना कर देते हैं और चुम दरांग भी कहती हैं कि सब उन्हें अकेला छोड़ दें, इसके बाद वे जोर से चीखने चिल्लाने लग जाती हैं। चुम दरांग का ऐसा अंदाज देख सभी घरवाले हैरान रह जाते हैं।


वहीं दूसरी ओर श्रुतिका अर्जुन तजिंदर बग्गा की गोद में सिर रखकर दहाड़े मारकर रोती रहतीं हैं, और कहती हैं कि उन्हें घर जाना है, वे बिग बॉस से रिक्वेस्ट करते दिखाई दे रहीं हैं कि उन्हें घर भेज दें। श्रुतिका अर्जुन भी बुरी तरह रोते दिखाई दीं, फिर चुम दरांग उनके पास आकर उन्हें चुप कराती हैं, लेकिन श्रुतिका बुरी तरह टूटी नजर आ रहीं हैं। सामने आए इस नए प्रोमो वीडियो ने दर्शकों को हैरान कर दिया है कि आखिर इनके बीच ऐसा क्या हुआ, जिसकी वजह से दोनों के बीच इतना बड़ा बवाल हो गया है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story