×

Bigg Boss 18 Update: सलमान खान के सामने अविनाश ने चाहत को कहा गंवार, भड़क गए भाईजान

Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 का नया प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है, जिसमें सलमान खान अविनाश मिश्रा की हरकतों पर भड़के दिख रहें हैं|

Shivani Tiwari
Published on: 1 Dec 2024 11:14 AM IST
Bigg Boss 18 Update
X

Bigg Boss 18 Update

Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 में इस वीकेंड के वॉर पर काफी कुछ धमाल देखने को मिला और आज काफी कुछ और ड्रामा दर्शकों को देखने को मिलेगा। जी हां! सलमान खान ने जहां शनिवार के दिन कंटेस्टेंट्स के रिश्तों पर सवाल उठाए, वहीं आज एक ऐसा टास्क करवाएंगे, जिसकी वजह से घरवालों के बीच खूब तू-तू, मैं-मैं होगी। दरअसल बिग बॉस 18 का नया प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है, जिसमें सलमान खान अविनाश मिश्रा की हरकतों पर भड़के दिख रहें हैं, आइए आपको भी Bigg Boss 18 का नया प्रोमो दिखाते हैं।

अविनाश मिश्रा पर भड़के सलमान खान (Salman Khan Slams Avinash Mishra)

इस वीकेंड के वॉर (Weekend Ka Vaar) पर सलमान खान के निशाने पर कई घरवाले थे, जी हां! उन्होंने टाइम गॉड ईशा सिंह के साथ ही करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर की जमकर क्लास लगाई। वहीं अब आज के एपीसोड में सलमान खान अविनाश मिश्रा की हेकड़ी निकालते दिखाई देंगे। बता दें कि बिग बॉस 18 का नया प्रोमो (Bigg Boss 18 New Promo) जारी कर दिया गया है, कलर्स चैनल के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर बिग बॉस का नया प्रोमो शेयर हुआ है, जो सुर्खियों में आ चुका है।


बिग बॉस 18 के नए प्रोमो की बात करें तो इसकी शुरुआत चाहत पांडे से होती है। दरअसल घर में एक टास्क होता दिखाई दे रहा है, जिसमें चाहत पांडे अविनाश मिश्रा को लेकर अपना प्वाइंट एक्सप्लेन करते दिख रहीं हैं। चाहत पांडे कहती हैं अविनाश सिर्फ यदि विवियन कहें कि बर्तन धोने हैं तो वे चाट-चाट कर धोएंगे। चाहत पांडे की ये बात सुन अविनाश मिश्रा का पारा हाई हो जाता है, और वे चाहत को गंवार बोल देते हैं। अविनाश मिश्रा की ये बात सुन सलमान खान भड़क जाते हैं और अविनाश को डांट लगाते हुए कहते हैं ये गंवार क्या है, ये कौन सी भाषा है, ये क्या बत्तमीज़ी कर रहे हो, फिर अविनाश कहते हैं - ये जो भाषा का इस्तेमाल कर रही है, ये पढ़ा लिखा इंसान करेगा। एक लेवल क्रॉस कर दिया। जिसके बाद सलमान खान ने कहा आपने भी बहुत सारे लेवल क्रॉस किया है इस घर में। इन दौरान सलमान खान बेहद गुस्से में नजर आ रहें हैं। प्रोमो देख दर्शक उत्साहित हो उठे हैं ये देखने के लिए कि सलमान खान किस तरह अविनाश मिश्रा की बोलती बंद करेंगे। यहां देखें प्रोमो -



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story