×

Bigg Boss 18 फेम Karanveer Mehra पर इस एक्टर ने लगाए गंभीर आरोप देखें वीडियो

Bigg Boss 18 Karanveer Mehra: बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट करणवीर मेहरा की सच्चाई को उजागर किया इस एक्टर ने कहा की मेरे पैसा लिया हुआ है आजतक नहीं दिया

Shikha Tiwari
Published on: 31 Dec 2024 12:56 PM IST
Bigg Boss 18 Karanveer Mehra
X

Bigg Boss 18 Sidharth Expose Karanveer Mehra  

Bigg Boss 18 Karanveer Mehra: बिग बॉस 18 में इस समय कुछ कंटेस्टेंट ऐसे हैं जो लगातार सोशल मीडिया पर सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं। जिसमें से करणवीर मेहरा एक हैं। करणवीर मेहरा हर रोज कुछ ना कुछ ऐसा करते रहते हैं जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहते हैं। कभी चुमवीर के साथ अपने रिश्ते को लेकर तो वहीं कभी विवियन और शिल्पा के साथ अपने रिश्ते को लेकर इसके साथ ही इस समय करणवीर मेहरा और रजत दलाल के बीच भयंकर लड़ाई हो गई है। करणवीर मेहरा ने रजत दलाल की दाढ़ी और बाल ट्रीम कर दिया है। जिसके बाद रजत दलाल गुस्से में आ गए हैं और उन्होंने करणवीर मेहरा संग बदला लेने को बोल रहे हैं और उन्होंने टॉस्क के दौरान करणवीर मेहरा को टॉर्चर भी किया है। तो वहीं अब जाकर एक एक्टर ने करणवीर मेहरा के बारे में एक शॉकिंग खुलासा किया है।

बिग बॉस 18 करणवीर मेहरा पर पैसा ना देने का लगााय आरोप (Sidharth Accuses Karan Veer Mehra Of Playing A Dirty Game Bigg Boss 18)-

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में करणवीर मेहरा इस समय फाइनलिस्ट के लिस्ट में लगातार अपनी जगह बनाएं हुए हैं। तो वहीं Bigg Boss 18 में अक्सर करणवीर मेहरा और रजत दलाल के बीच बहस होते हुए देखा गया है। जहाँ पर करणवीर मेहरा अक्सर ये कहते हुए नजर आते हैं कि तुझे पता नहीं है कि मेरा ब्रैकग्राउंड तो वहीं आज के टॉर्चर टॉस्क में करणवीर मेहरा रजत दलाल से कहते हैं कि तेरे जैसों को मैं आगे पीछे खड़ा करता हूँ। इन सबके बीच में रजत दलाल के सपोर्ट में स्प्रिटविला 2 के विनर सिद्धार्थ भारद्वाज ने एक वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने करणवीर मेहरा के बारे में शॉकिंग खुलासा किया है।

सिद्धार्थ भारद्वाज ने कहा कि करणवीर मेहरा रजत दलाल को बोलता रहता है ये कितना कंगला आदमी है बता नहीं सकता हूँ इसने मुझसे 5000 की बैट लगाई थी। लेकिन इसने मुझे वापस नहीं किया आजतक मैनें इसे कॉल किया लेकिन इसने रिप्लाई नहीं दिया। और उन्होंने ये भी कहा कि करणवीर मेहरा को बता दे कि सिद्धार्थ भारद्वाज ने वीडियो डालकर तेरी सच्चाई बता दी है। जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं।





Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story