×

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते नॉमिनेट हुए ये कंटेस्टेंट, नाम सुन हो जायेंगे हैरान

Bigg Boss 18 Nominated Contestants This Week: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए ये प्रतियोगी नॉमिनेट हो गए हैं।

Shikha Tiwari
Published on: 30 Dec 2024 8:09 AM IST
Bigg Boss 18 Nominated Contestants This Week
X

Bigg Boss 18 Nomination Today 

Bigg Boss 18 Nomination: बिग बॉस 18 में जंहा पिछले वीक सारा अरफीन खान घर से बेघर हो गयी थी .जिसके पीछे की वजह बनी थी सारा आफरीन खान का घरवालो के साथ टाइम गॉड टास्क के बाद व्यवहार सारा अरफीन टाइम गॉड टास्क के समय ही घरवालों को गिराना और उनके साथ अजीबो-गरीब हरकतें शुरू कर थीं। जिसकी वजह से करणवीर और सारा अरफीन खान में जमकर लड़ाई भी हुई। यहीं नहीं करण और सारा अरफीन में धक्कामुक्की भी हुई। जिसके बाद एक टास्क के दौरान घरवालो ने सारा को Get Out कर दिया तो वही पिछले हफ्ते नॉमिनेटेड सारा एविक्ट हो गईं। इस हफ्ते भी बिग बॉस में नॉमिनेशन टास्क हो चुका है। ये घरवाले बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए हैं।

बिग बॉस 18 में इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट (Bigg Boss 18 Nominated Contestants This Week )-

तो वही इस वीकेंड के वार पर कई सारे बवाल के बाद घर में फिर से नामांकन कार्य का आयोजन किया गया है। नॉमिनेशन टास्क में विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा बीच बहस हो गयी थी. जिसके बाद एक बार फिर से दोनों की दोस्ती पर सवाल उठे हैं। तो वही नॉमिनेशन टास्क में घरवालो ने एक दूसरे को टारगेट किया है।

चुम दरग ने दीवार पर रजत दलाल और विवियन डीसेना की तस्वीरें लगा दीं.चाहत ने विवियन की तस्वीर हटा दी और उसकी जगह करण की तस्वीर लगा दी। अविनाश ने रजत की तस्वीर हटा दी और उसकी जगह चाहत की तस्वीर लगा दी। विवियन ने चाहत की तस्वीर हटा दी और उसकी जगह श्रुतिका की तस्वीर लगा दी।रजत ने करण को हटा दिया और शिल्पा को लगा दिया.

ईशा ने श्रुतिका की तस्वीर हटा दी और अविनाश को लगा दिया.कशिश ने शिल्पा को हटा दिया और रजत की तस्वीर लगा दी.श्रुतिका ने रजत को हटा दिया और करण को बचा लिया.शिल्पा ने अविनाश की तस्वीर हटा दी और ईशा को बचा लिया.करण ने ईशा की तस्वीर हटा दी और शिल्पा को बचा लिया

जिसका मतलब है कि आखिरी में करणवीर और शिल्पा की तस्वीर दीवार पर रह गई और उन्होंने बचा लिया और बाकी सभी नॉमिनेट हो गए। जिनके नाम इस प्रकार है।

  • Eisha Singh
  • Chahat Pandey
  • Rajat Dalal
  • Kashish Kapoor
  • Avinash Mishra
  • Vivian Dsena
  • Shrutika Arjun


Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story