×

Bigg Boss 18 Nomination: बिग बॉस 18 इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये कंटेस्टेंट

Bigg Boss 18 Nominated Contestants: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते डाकिया टॉस्क के माध्यम से ये कंटेस्टेंट हुए घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट

Shikha Tiwari
Published on: 11 Nov 2024 8:20 AM IST
Bigg Boss 18 Nominated Contestants This Week
X

Bigg Boss 18 Nominations

Bigg Boss 18 Nomination: बिग बॉस 18 को शुरू हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। और जिस तरह से इस बार शो में आए हुए कंटेस्टेंट पर्फार्म कर रहे हैं। वो कहीं ना कहीं दर्शकों को काफी पसंद भी आ रहा है। तो वहीं बिग बॉस 18 में पिछले हफ्ते जहाँ दर्शकों को तजिंदर पाल सिंह बग्गा के जाने की उम्मीदे थी। लेकिन अचानक से रिजल्ट ने सबको शॉक्ड कर दिया। Bigg Boss 18 से Arfeen Khan बाहर हो गए। जिनके जाने के बाद घर में बहुत से ड्रामें हुए, तो वहीं इस हफ्ते भी Bigg Boss 18 का नॉमिनेशन टॉस्क पूरा हो चुका है।

बिग बॉस 18 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट दिस वीक (Bigg Boss 18 Nominated Contestants This Week)-

बिग बॉस 18 में हर रोज कंटेस्टेंट को किसी ना किसी प्रकार नया टॉस्क दिया जा रहा है। कहीं ना कहीं बिग बॉस इस बार Bigg Boss 18 के कंटेंस्टेंट को बिग बॉस 13 वाले टॉस्क दे रहे हैं। जैसे कि पिछली बार मिट्टी का प्रयोग करना ट्रेन वाला टॉस्क तो वहीं इस हफ्ते बिग बॉस ने नॉमिनेशन के लिए डाकिया डाक लाया वाला टॉस्क किया है। जिसमें हर एक कंटेस्टेंट के लिए डाक आए हैं।

तो वहीं टेलिफोन के माध्यम से घर वालों को अपनी बाते रखने का मौका दिया गया है। पिछले हफ्ते डायरेक्ट नॉमिनेशन कर दिया गया था। जिसका पूरा अधिकार टाइम गॉड विवियन डीसेना (Viivan Dsena) के हाथों में था। जिन्होंने घर में मौजूद 8 के आठों कंटेस्टेंट को नॉमिनेट कर दिया था। लेकिन बाद में इसमें बदलाव किया गया और घर से बेघर होने के लिए 4 सदस्यों को नॉमिनेट किया गया था। इस हफ्ते भी Bigg Boss 18 में नॉमिनेशन टॉस्क पूरा हो चुका है। और बिग बॉस 18 से इस हफ्ते एविक्ट होने के लिए इन कंटेस्टेंट का नाम सामने आया है।

  • दिग्विजय राठी
  • करणवीर मेहरा
  • चुंम दरंग
  • चाहत पांडे
  • तजिंदर बग्गा
  • श्रुतिका अर्जुन
  • रजत दलाल


Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story