×

Bigg Boss 18: फिनाले के इतने करीब पहुंच कर ये प्रतियोगी हुए घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट

Bigg Boss 18 Nomination: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते के नॉमिनेशन हो चुके हैं, ये प्रतियोगी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं

Shikha Tiwari
Published on: 6 Jan 2025 8:13 AM IST (Updated on: 6 Jan 2025 8:15 AM IST)
Bigg Boss 18 Nomination Today
X

Bigg Boss 18 Nominated Contestants This Week (Image Credit- Social Media)

Bigg Boss 18 Nomination: बिग बॉस 18 फिनाले के लिए 2 सप्ताह बचे हैं। तो वही कुल 9 प्रतियोगी बचे हुए हैं पिछले हफ्ते कशिश कपूर का एविक्शन हो गया है। कशिश कपूर फैमिली वीक में अपनी मां से कहती हुई नज़र आई थी कि वो टॉप-5 में शामिल नहीं होंगी और हुआ भी ऐसा ही वो एविक्ट हो गई है. अब घर में 9 प्रतियोगी बचे हुए हैं. जिनमे से फिनाले में केवल 5 प्रतियोगी ही जायेंगे. तो वही अब बिग बॉस 18 में जल्दी से जल्दी प्रतियोगी एविक्ट होंगे। इस सप्ताह नॉमिनेशन की प्रक्रिया का आयोजन किया गया है।

बिग बॉस 18 इस हफ्ते के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट (Bigg Boss 18 Nominated Contestants This Week)-

इस सप्ताह Bigg Boss 18 में नॉमिनेशन टास्क का नाम टाइम का तांडव रखा गया है.जिसमें 13 मिनट गिनना है। बिग बॉस ने कहा कि इस सीजन में हमारे पास 2 ग्रुप और कुछ व्यक्तिगत खिलाड़ी थे।

ग्रुप-1: विवियन, ईशा और अविनाश

ग्रुप-2: करणवीर, शिल्पा और चुम

ग्रुप-3: रजत, श्रुतिका और चाहत (व्यक्तिगत खिलाड़ी)

टास्क में एक समूह को Activity Room के अंदर बुलाया जाएगा, 1 व्यक्ति को हेडफ़ोन पहनने और समय गिनने के लिए टेलीफ़ोन बूथ के अंदर होना चाहिए, और अन्य 2 प्रतियोगियों को उस बूथ के बाहर होना चाहिए।अन्य 2 समूह एक बगीचे के क्षेत्र में होंगे, एक-एक करके वे टेलीफ़ोन बूथ से उस व्यक्ति से बात करेंगे ताकि उनका ध्यान भटक जाए।अगर वे 13 मिनट के करीब नहीं हैं तो पूरा ग्रुप नॉमिनेट हो जाएगा।

इन तीनो ग्रुप में रजत, श्रुतिका और चाहत 13 मिनट गिनने में विफल हो गये हैं.जिसकी वजह से वे इस सप्ताह के लिए नामांकित हो गये हैं. अब देखने लायक होगा की इन तीनो में कौन-सा प्रतियोगी बाहर होगा। यदी डबल एविक्शन होता है तो चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन बाहर हो सकते हैं. वैसे अभी Time God बनने के बाद नामांकन में बदलाव किया जा सकता है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story