TRENDING TAGS :
Bigg Boss 18 Nomination: बिग बॉस ने बदल कर रख दिया इस हफ्ते का पूरा नॉमिनेशन, श्रुतिका को बनाया विलेन
Bigg Boss 18 Nominated Contestants This Week: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते बिग बॉस ने बदला नॉमिनेशन का पूरा गेम इसके साथ ही लगाई श्रुतिका को फटकार
Bigg Boss 18 Nomination Today: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए कुल 8 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए थे। तो वहीं कल Shrutika Arjun के टाइम गॉड बनने के बाद बिग बॉस ने एक बार फिर से राशन टॉस्क के दौरान नॉमिनेशन में बदलाव करने का एक चांस घरवालों सहित टाइम गॉड बनी श्रुतिका अर्जुन को दिया। जिसके बाद श्रुतिका अर्जुन ने नॉमिनेशन टॉस्क में बदलाव करने के लिए कंटेस्टेंट को मौका दिया और जिस कंटेस्टेंट को बचाना चाहती थी। उसे बचाया लेकिन अंत में बिग बॉस ने दखलअंदाजी करते हुए पूरे नॉमिनेशन में बदलाव कर दिया।
बिग बॉस 18 में इस हफ्ते नॉमिनेट हुए पूरे घरवालें (Everyone Nominated This Week In Bigg Boss 18)-
राशन टॉस्क के दौरान बिग बॉस ने श्रुतिका को ये मौका दिया था कि वो जिस कंटेस्टेंट को चुनेंगी वो किसी भी सदस्य को नॉमिनेट कर सकता है। तो वहीं यदि श्रुतिका चाहे तो नॉमिनेट कंटेस्टेटं को सेव कर सकती हैं। जिसमें श्रुतिका ने विवियन और शिल्पा की जोड़ी में से विवियन को चुना विवियन डीसेना ने यामिना को सेव किया और सारा आरफिन को नॉमिनेट कर दिया। जिसके बाद श्रुतिका ने ईशा और रजत में से ईशा को चुना जिसमें ईशा ने कशिश को नॉमिनेट किया और रजत को सेव किया। करण और कशिश की जोड़ी में कशिश को चुना जिसमें कशिश ने रजत को नॉमिनेट किया और सारा को सेव कर लिया। उसके बाद यामिनी और ईडन में से ईडन को चुना ईडन ने कशिश को सेव किया और अविनाश को नॉमिनेट कर दिया।
चाहत और सारा की जोड़ी में से सारा को मौका दिया सारा ने चुम को सेव किया और विवियन को नॉमिनेट किया। चुम को चुना चुम ने नॉमिनेशन की पॉवर का प्रयोग नहीं किया और राशन को चुना। जिसके बाद दिग्विजय और कशिश की जोड़ी में कशिश को जुना कशिश ने श्रुतिका को सेव किया और रजत को नॉमिनेट कर दिया। जिसके बाद इस हफ्ते नॉमिनेट कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा, ईडन रोज, रजत दलाल, शिल्पा शिरोडकर, करणवीर मेहरा और दिग्विजय हुए।
लेकिन बिग बॉस श्रुतिका के इस फैसले पर भड़क गए और श्रुतिका से दो चीजों में से किसी एक को चुनने को कहा या तो वो राशन को बचाऐं या फिर इस हफ्ते के लिए पूरे घरवालों को नॉमिनेट करें। श्रुतिका ने राशन को चुना और पूरे घरवालों को नॉमिनेट कर दिया। जिसकी वजह से इस हफ्ते Bigg Boss 18 से एविक्ट होने के लिए घर के सभी सदस्य नॉमिनेट हो चुके हैं। अब देखने लायक होगा कि इस हफ्ते के एविक्श में क्या नया ट्वीस्ट आने वाला है।