TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bigg Boss 18: जल्द खत्म हो जाएगा बिग बॉस 18, सामने आई बड़ी वजह

Bigg Boss 18 Finale: Bigg Boss 18 को लेकर ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुन बिग बॉस लवर्स को गहरा झटका लग सकता है, चलिए फिर बताते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 12 Nov 2024 2:09 PM IST
Bigg Boss 18 Finale
X

Bigg Boss 18 Finale

Bigg Boss 18 Latest Update: बिग बॉस 18 को शुरू हुए एक महीन होने वाले हैं, यह रियलिटी शो एक ऐसा रियलिटी शो है, जो शुरू होते ही दर्शकों के बीच छा जाता है। सभी सीजनों की तरह इस सीजन को भी दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है। जी हां! घर में मौजूद सदस्यों ने घर में इतना तूफान मचाया हुआ है कि सोशल मीडिया पर भी इस शो की जमकर चर्चा होने लग गई है। जी हां! इसी बीच Bigg Boss 18 को लेकर ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुन बिग बॉस लवर्स को गहरा झटका लग सकता है, चलिए फिर बताते हैं।

बिग बॉस जल्द होगा ऑफ एयर (Bigg Boss 18 Finale)

सलमान खान द्वारा होस्ट किया जा रहा रियलिटी शो दर्शकों का फेवरेट रियलिटी शो है, इस सीजन को भी दर्शकों से बेहद प्यार मिल रहा है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह सीजन बाकी के सीजनों से ज्यादा दर्शकों का मनोरंजन नहीं कर पा रहा है, जी हां! शो की TRP बहुत अधिक अच्छी नहीं है, यहां तक कि यह टीआरपी लिस्ट में टॉप 10 की लिस्ट में भी शामिल नहीं हो पाया है, इसी से आप समझ सकते हैं कि इस बार का बिग बॉस दर्शको की उतना अधिक लुभाने में कामयाब नहीं हो पाया है।


कुछ दर्शकों का यह भी कहना है कि जिस तरह बिग बॉस में पक्षपात दिखाया जा रहा है, उस वजह से दर्शकों को यह शो पसंद नहीं आ रहा है, क्योंकि बिग बॉस विवियन डिसेना, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह का फेवर कर रहें हैं, उनकी इमेज को पॉजिटिव बनाए हुए हैं, ये सब देख दर्शकों को बहुत अधिक गुस्सा आ रहा है, जिस वजह से कुछ दर्शकों ने बिग बॉस देखना बंद कर दिया है। यदि ऐसे ही बिग बॉस और मेकर्स का रवैया रहा तो आने वाले समय में बिग बॉस की टीआरपी घटती ही जाएगी, जिससे मेकर्स को अच्छा खासा नुकसान होगा और उन्हें फिर बिग बॉस खत्म करने का फैसला लेना पड़ेगा। जहां अब तक टीआरपी की वजह से बिग बॉस को एक्सटेंशन मिल जाता था, वहीं लगता है कि कम टीआरपी की वजह से मेकर्स बिग बॉस को जल्दी खत्म करने का फैसला ले सकते हैं।



\
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story