TRENDING TAGS :
Bigg Boss 18 : कंटेस्टेंट के घरवालों के आने के बाद बदला घर का पूरा महौल, जमकर लगाई क्लास
Bigg Boss 18 Promo: बिग बॉस 18 में आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा की कंटेस्टेंट के घरवालें उनसे मिलने के लिए घर में आएं हैं और अन्य कंटेस्टेंट पर जमकर बरसे
Bigg Boss 18 Promo: बिग बॉस 18 में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बाद इस हफ्ते सभी कंटेस्टेंट के घरवालें उनसे मिलने के लिए घर में एंट्री ले चुके हैं। कंटेस्टेंट के घरवालें 2 दिनों तक घर में रूकेंगे। इसके साथ ही एक बार में 5 कंटेस्टेंट के घरवालें ही आएंगे। उसके बाद दूसरे दिन अन्य कंटेस्टेंट के घरवालें उनसे मिलने आएंगे। अभी तक घर में केवल विवियन डीसेना, ईशा सिंह, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा और शिल्पा शिरोडकर के घरवालें आएं हैं। अपने घरवालों से मिलने के बाद कंटेस्टेंट काफी ज्यादा भावुक नजर आएं हैं।
बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट के घरवालें आएं मिलने (Bigg Boss 18 Contestants Family Members Entered House)-
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में आज का एपिसोड काफी ज्यादा इमोशनल होने वाला है क्योंकि घर में मौजूद कंटेस्टेंट के घरवालें उनसे मिलने के लिए आने वाले हैं। जिसमें विवियन डीसेना की पत्नी, ईशा सिंह की मदर, अविनाश की मदर, चाहत पांडे की मदर और शिल्पा शिरोड़कर की बेटी आई हुई हैं। इनको देखने के बाद Bigg Boss 18 में मौजूद सभी कंटेस्टेंट इमोशनल हो गए हैं और रोने लगे हैं। तो वहीं कुछ कंटेस्टेंट के घरवालें आते ही अन्य कंटेस्टेंट की क्लास लगाना शुरू कर दिए हैं।
जिसमें चाहत पांडे की माँ भावना जी जोकि बिग बॉस के घर में आते ही गुस्से में नजर आई, उन्होंने चाहत पांडे से मिलने के बाद अपनी बेटी के कैरेक्टर पर सवाल उठाने वाले कंटेस्टेंट की क्लास लगाई। सबसे पहले चाहत की माँ ने अविनाश मिश्रा, उसके बाद ईशा सिंह फिर रजत दलाल को जमकर सुनाया। तो वहीं चाहत पांडे की माँ करणवीर मेहरा की तारीफ करते हुए नजर आई हैं।
शिल्पा शिरोड़कर की बेटी अनुष्का शिरोड़कर Bigg Boss 18 में आई हैं। वो अपनी माँ से मिलकर काफी खुश नजर आई हैं तो वहीं शिल्पा बेटी से मिलने के बाद काफी ज्यादा इमोशनल हो गई हैं।
अविनाश मिश्रा की माँ संगीता जी भी बिग बॉस 18 में आई हैं वो सभी कंटेस्टेंट से काफी अच्छे से मिली और बेटे को गले से लगाया।
ईशा सिंह की माँ रेखा जी भी घर में आई जिनको देखने के बाद ईशा सिंह काफी इमोशनल हो गई। ईशा की माँ भी सभी घरवालों से बड़े प्यार से मिलती हैं। इसके अलावा ईशा सिंह की माँ ने अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और विवियन के दोस्ती की तारीफ की है। तो वहीं रजत दलाल की भी तारीफ की है और कहा की रजत दलाल ईशा सिंह को बिल्कुल अपनी बहन की तरह ट्रीट करते हैं। जोकि उनको अच्छा है।
विवियन डीसेना की पत्नी जैसे ही घर में आई विवियन डीसेना बहुत ज्यादा की इमोशनल हो गए, पत्नी को पकड़कर रोने लगे तो वहीं विवियन डीसेना की पत्नी ने उनको बहुत चीजे समझाई है।