×

Bigg Boss 18 Promo: बिग बॉस 18 में न्यू ईयर पर मचा धमाल, मुन्नवर फारूकी समेत ये सेलब्स आएं घर में

Bigg Boss 18 New Year Promo: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते न्यू ईयर का सेलिब्रेशन किया गया है, जिसमें कई सारे सेलिब्रेटी आएं हुए हैं, जिसका प्रोमों जारी किया गया है

Shikha Tiwari
Published on: 31 Dec 2024 2:54 PM IST
Bigg Boss 18 Promo
X

Bigg Boss 18 New Year Party Celebration

Bigg Boss 18 Promo: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया गया है। जिसका सेलिब्रेशन घर में किया गया है। जिसमें टीवी जगत के सितारों से लेकर बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट Bigg Boss 18 में होने वाले न्यू ईयर पार्टी का हिस्सा बनने जा रहे हैं। जो घर में मौजूद कंटेस्टेंट के साथ मस्ती करते हुए नजर आने वाले हैं। जिसका प्रोमों बिग बॉस द्वारा शेयर किया गया है। चलिए जानते हैं Bigg Boss 18 New Year Party का हिस्सा कौन-कौन से कंटेस्टेंट बनने जा रहे हैं।

बिग बॉस 18 न्यू ईयर पार्टी का हिस्सा बनेंगे ये सेलेब्स (Bigg Boss 18 New Year Party Celebration)-

बिग बॉस 18 में इस हफ्ते हर साल की तरह न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया गया है। जिसमें कंगना रनौत से लेकर बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट भी शामिल हुए हैं। जहाँ कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी का प्रमोशन करने आई हुई हैं। जिसके दौरान शो में करणवीर मेहरा और रजत दलाल के बीच भयंकर लड़ाई हो गई और कंगना रनौत ने टॉस्क को रद्द कर दिया।

तो वहीं कंगना रनौत के अलावा Bigg Boss 18 में New Year का सेलिब्रेशन मनाने Bigg Boss 17 Winner मुन्नवर फारूकी भी आएं हुए हैं। जिन्होंने घर में मौजूद बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट को अपने तरीके से रोस्ट किया है। जिसमें सबसे बुरी तरह से मुन्नवर ने करणवीर को रोस्ट किया और रजत दलाल को जहाँ रजत दलाल की गाड़ी वाले घटना का जिक्र किया तो वहीं करणवीर मेहरा और चुम दरांग के रिश्ते और करणवीर मेहरा की एक्स शादी और ससुराल को लेकर रोस्ट किया।

तो वहीं Bigg Boss 18 में एस्ट्रोलॉजर Pradeep Kiradoo आएं हुए हैं। जोकि घर में मौजूद सस्दयों को लेकर किसी ना किसी प्रकार के शॉकिंग खुलासे करेंगे। इसके अलावा शो में गेस्ट के रूप में करन कुंद्रा, भारती सिंह, अभिषेक कुमार समर्थ जुरैल आएं हुए हैं। जो अपने आने वाले शो का प्रमोशन करेगें तो वहीं घरवालों के साथ इंज्वॉय करेंगे। Bigg Boss 18 में न्यू ईयर काफी बेहतरीन तरीके से सेलिब्रेट किया गया है।




Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story