×

Bigg Boss 18 Time God: बिग बॉस 18 अविनाश मिश्रा ने ईशा को नहीं चुम को बनाया टाइम गॉड जानिए वजह

Bigg Boss 18 Time God: बिग बॉस 18 में बिग नए टाइम गॉड के लिए एक बार फिर हुआ टास्क अविनाश ने दिया चुम का साथ

Shikha Tiwari
Published on: 26 Dec 2024 8:14 AM IST
Bigg Boss 18 Time God
X

Bigg Boss 18 New Time God Chum Darang 

Bigg Boss 18 Time God: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते की शुरुआत है टाइम गॉड के लिए टास्क का आयोजन किया गया जिसमें Chum ने टाइम गॉडके बदले घर का पूरा राशन गवा दिया, जिसकी वजह से घरवालो ने राशन को छुपाया , जिसकी वज़ह से चुम को टाइम गॉड के पद से हटा दिया गया। जिसके बाद पूरा घर Chum Darang के खिलाफ हो गया। तो वही एक बार फिर घर का नया टाइम गॉड चुना गया है। जिसके लिए नए कार्य का आयोजन किया गया है।

बिग बॉस 18 चुम बनी टाइम गॉड (Bigg Boss 18 Chum Darang New Time God)-

बिग बॉस द्वारा नए टाइम गॉड के लिए कार्य का आयोजन किया गया।जिसमें साथी को स्कीज़ पहनना होगा और ट्रैक पर चलना होगा। अगर कोई साथी गिर जाता है तो दूसरी जोड़ी टास्क जारी रख सकती है और अंत में एक जोड़ी टास्क जीत जाएगी जिसमे पार्टनर बने.

Karanveer & Rajat

Vivian & Chahat

Shilpa & Kashish

Eisha & Sara

Avinash & Chum

तो वही संचालन का काम श्रुतिका ने किया. टाइम गॉड टास्क के दौरान सबसे पहले विवियन और चाहत रेस से बाहर हो गए हैं.उसके बाद शिल्पा रेस से बाहर हो गई हैं फिर कशिश भी टास्क से बाहर हो गये. जिसके बाद आखिरी करणवीर और रजत, अविनाश और चुम, ईशा और सारा रेस का हिस्सा रहे.लेकिन आखिर में दोस्त और अविनाश की जोड़ी जीत गई। श्रुतिका अर्जुन संचालक थी और टाइम गॉड चूम ना बने ऐसा हो नहीं सकता।

अब जाकर Chum Darang को स्पेशल पावर मिलेगा। जाहिर सी बात है Chum Darang को अगर कोई स्पेशल पावर मिलेगा वो सबसे पहले करणवीर उसके बाद शिल्पा शिरोडकर को सपोर्ट करेंगी।देखने लायक होगा चुम डराग के टाइम भगवान बनने के बाद बिग बॉस 18(Bigg Boss 18) के गेम में क्या बदलाव आने वाला है। .क्या Chum के Time God बनने का नामांकन पर असर पड़ेगा.



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story