×

Bigg Boss 18 में टिकट टू फिनाले टास्क जीत फिनाले में पहुचेंगे ये प्रतियोगी

Bigg Boss 18 Finalist: बिग बॉस 18 में टिकट टू फिनाले टास्क को जीत कर फिनाले मैं पहुचने के दावेदार बने ये प्रतियोगी

Shikha Tiwari
Published on: 7 Jan 2025 8:21 AM IST
Bigg Boss 18 Promo
X

Bigg Boss 18 Finalist ( Image Credit- Social Media)

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते नॉमिनेशन की प्रक्रिया के बा टिकट टू फिनाले के लिए टास्क का आयोजन किया गया. जिसमे घरवालो ने भाग लिया क्या टास्क को जो प्रतियोगी जीत जाएंगे उनको बिग बॉस 18 के फिनाले में जाने का मौका मिलेगा.चलिए जानते हैं कौन से प्रतियोगियों ने जीता टिकट टू फिनाले

बिग बॉस 18 टिकट टू फिनाले टास्क विजेता (Bigg Boss 18 Ticket To Finale Task)-

बिग बॉस 18(Bigg Boss 18)में इस वीक टिकट टू फिनाले टास्क का आयोजन किया गया है जिसके जरीये घर में मौजूद प्रतियोगी डायरेक्ट बिग बॉस के फिनाले में पहुंच जायेंगे.

टिकट टू फिनाले टास्क का नाम घायल परिंदा" रखा गया है। रजत अंडे वाला बना है. उसके पास अंडे हैं. संचालक का काम चाहत और श्रुतिका कर रहे हैं.घरवाले रजत से अंडे और अंडे पर नाम लिखने के लिए कहेंगे..सबसे ज़्यादा अंडे पाने वाले प्रतिभागी Ticket To Final के लिए दावेदार बनेंगे. रजत अधिकतम 5 अंडे दे सकते हैं और प्रतियोगी अंडे पर किसी का भी नाम लिख सकते हैं और उन्हें "दावेदार" बना सकते हैं.सबसे अधिक अंडे रखने वाले दो प्रतियोगी Ticket To Finale के दावेदार बनेंगे।

राउंड 1: अविनाश को रजत से 3 अंडे मिले।

राउंड 2: करण को 4 अंडे मिले और उसने अंडे पर "चुम" का नाम लिखा

राउंड 3: विवियन को 5 अंडे मिले।

राउंड 4: करण को फिर से 3 अंडे मिले और उसने "चुम" का नाम लिखा।

राउंड 5: विवियन को 2 अंडे मिले।

विवियन: 7 अंडे

करण: 7 अंडे (चुम की ओर से)

अविनाश: 3 अंडे

विवियन डीसेना और चुम दारंग टिकट टू फिनाले के दावेदार बने हैं.अब Vivian Dsena और Chum Darang में से कोई एक ही डायरेक्ट फिनाले में पहुंचेगा। वैसे तो वोटिंग ट्रेंड के अनुसार विवियन डीसेना बिना Ticket To Finale Task के जीते हुए ही फिनाले में पहुंच जाएंगे। क्योंकि इनका नाम लगातार टॉप 3 प्रतियोगियों की सूची में लिया जा रहा है.



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story