×

Bigg Boss 18 में Karanveer Mehra ने की Salman Khan से बदतमीजी, चाहत पांडे के आएं बॉयफ्रेंड

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 18 वीकेंट के वॉर पर सलमान खान करणवीर मेहरा, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा पर भड़के, इसके साथ ही चाहत पांडे की माँ की बातों की हुई जिक्र

Shikha Tiwari
Published on: 11 Jan 2025 10:28 AM IST (Updated on: 11 Jan 2025 10:38 AM IST)
Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar
X

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Update (Image- Social Media)

Bigg Boss 18 Promo: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते काफी कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से दर्शकों को वीकेंट के वॉर का इंतजार था। क्योंकि वीकेंट के वॉर पर सलमान खान (Salman Khan) उन मुद्दों पर बात करते हुए नजर आएँगे। जैसे ही इस वीक Bigg Boss 18 में टिकट टू फिनाले का आयोजन किया गया। टॉस्क के दौरान कुछ कंटेस्टेंट ऐसे थे जिन्होंने अपने लिए नहीं खेला उन्होंने अपने दोस्त के लिए खेला। तो वहीं विवियन डीसेना ने जिस तरह से टॉस्क में पर्फार्म किया। जिसकी वजह से टिकट टू फिनाले टॉस्क भी रद्द कर दिया गया। तो वहीं पिछले वीक चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड को लेकर जिस तरह से बात की थी। उसके बाद घर के बाहर सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी चर्चा हुई थी। और चाहत पांडे की माँ ने भी ये कमेंट किया था यदि कोई चाहत के बॉयफ्रेंड की फोटो दिखा देगा। तो इन सब मुद्दों पर इस वीकेंट के वॉर पर सलमान खान (Salman Khan) बात करते हुए नजर आएंगे।

बिग बॉस 18 वीकेंट के वॉर पर घरवालों पर भड़के सलमान खान (Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Salman Khan Take Class Contestants)-

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में इस वीक टिकट टू फिनाले वीक में करणवीर मेहरा ने अपने लिए ना खेलकर उन्होंने चुम दरांग (Chum Darang) के लिए खेला है। जिसपर सलमान खान ने उनकी क्लास ली है और उनसे कहा है कि आप इतने महान बनते हैं आपने शिल्पा के लिए क्यों नहीं खेला। अगर यही है तो आप अपनी ट्रॉफी भी दे दे। जिसपर करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) ने कहा की वो खुद कौ और चुम को टॉप-5 में देखते हैं।


उसके बाद विवियन डीसेना (Vivian Dsena) की भी क्लास ली की उन्होंने चुम दरांग से माफी मांगी, इसके साथ ही ईशा और अविनाश की बात को इंग्नोर किया। इसके बाद सलमान खान अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की भी क्लास लेते हुए नजर आएं है।

क्या चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड आए घर में (Bigg Boss 18 Chahat Pandey Boyfriend)-

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड को लेकर भी बात की गई की चाहत पांडे की माँ ने 21 लाख रूपए प्राइज मनी वापस करने की बात की है। यदि चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड को कोई लेकर आता है। जिसपर ऐसा दिखाया जाता है कि चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड को वीकेंट के वॉर पर सलमान खान लेकर आएं हैं। लेकिन ऐसा नहीं होता है बस सलमान खान चाहत पांडे के बॉयफ्रेंडे को लेकर प्रैक करते हैं।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story