×

Bigg Boss 18 में Vivian Dsena ने बनाया इतिहास अभी तक किसी प्रतियोगी ने नहीं किया ऐसा

Bigg Boss 18 Promo: बिग बॉस 18 में टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान विवियन डीसेना ने कुछ ऐसा किया जोकि आज तक किसी भी प्रतियोगी ने नहीं किया होगा।

Shikha Tiwari
Published on: 8 Jan 2025 8:24 AM IST (Updated on: 8 Jan 2025 9:31 AM IST)
Bigg Boss 18 Promo Ticket To Finale Episode
X

Bigg Boss 18 Vivian Dsena Creat A History (Image Credit- Social Media)

Bigg Boss 18 : बिग बॉस 18 फिनाले के लिए 2 सप्ताह बचे हुए हैं। तो वही कुल 9 प्रतियोगी बचे हुए हैं. पिछले हफ्ते कशिश कपूर का एविक्शन हो गया है। कशिश कपूर फैमिली वीक में अपनी मां से कहती हुई नज़र आई थी कि वो टॉप-5 में शामिल नहीं होंगी और हुआ भी ऐसा ही वो एविक्ट हो गई है. अब घर में 9 प्रतियोगी बचे हुए हैं जिनमे से फिनाले में केवल 5 प्रतियोगी ही जायेंगे. तो वही अब बिग बॉस 18 में टिकट टू फिनाले टास्क का आयोजन किया गया। जिसके दवेदार विवियन डीसेना और Chum Darang जीतकर बने। जिसके बाद अब एक नए टास्क का आयोजन किया गया है।

बिग बॉस 18 टिकट टू फिनाले टास्क हुआ रद्द (Bigg Boss 18 Ticket To Finale Task Cancel)-

बिग बॉस 18 में इस वीक टिकट टू फिनाले टास्क का आयोजन किया गया है जिसके जरीये Vivian Dsena और Chum Darang डायरेक्ट बिग बॉस 18(Bigg Boss 18) के फिनाले में पहुंच जाते। जिसके लिए बिग बॉस 18(Bigg Boss 18) में टिकट टू फिनाले के लिए नए टॉस्क का आयोजन किया गया। जिसका नाम डोमिनो टाइप टास्क है। इस टॉस्क के दौरान Vivian Dsena को सोने की ईंट और Chum Darang को चांदी की ईंट इकट्ठा करनी है। जिसके पास अधिकतम होगा वह जीतेगा.

गार्डन एरिया में सोने और चांदी की ईंटें रखी गई हैं, प्रतियोगियों को सोने की ईंटों के बराबर ईंटें इकट्ठा करनी हैं। विवियन ने टास्क जीत लिया था. लेकिन Vivian Dsena ने अपनी आक्रामकता के कारण Ticket To Finale को स्वीकार करने से इनकार कर दिया। बिग बॉस ने चुम को प्रस्ताव दिया, लेकिन Chum Darag ने भी मना कर दिया। ऐसा कभी भी पहले बिग बॉस के इतिहास में नहीं हुआ है। किसी भी प्रतियोगी ने टिकट टू फिनाले जितने के बाद मना कर दिया हो.

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18)में विवियन डीसेना द्वारा लिये गये। इस फ़ैसले की वजह से सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने उनका समर्थन किया है, तो वही उनको ट्रोल भी किया है। इसके साथ ही Chum Darang ने भी टिकट टू फिनाले के लिए मना कर दिया। जिसकी वजह से उनको ट्रोल किया जा रहा है.कहा जा रहा है की Chum Darang को ये फैसला नहीं लेना चाहिए था। क्योकि Chum Darang को Vivian Dsena की तुलना में कम वोट मिल सकते हैं और उनके एविक्ट होने के चांस ज्यादा हैं।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story