TRENDING TAGS :
Bigg Boss 18 Update: करणवीर मेहरा ने दिया सारा को धक्का, हुई भयंकर लड़ाई, होंगे घर से बाहर
Bigg Boss 18 New Promo: बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें सारा अरफीन खान और करणवीर मेहरा के बीच लड़ाई होती है, इसके बाद विवियन भी इस लड़ाई में कूद पड़ते हैं।
Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 में खूब ड्रामा चल रहा है, जैसे-जैसे शो अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है, कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई बढ़ती ही जा रही है, वहीं अब फिर आने वाले एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के बीच इतनी भयंकर लड़ाई होगी कि बिग बॉस किसी को बेघर भी कर सकते हैं। जी हां! बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें सारा अरफीन खान और करणवीर मेहरा के बीच लड़ाई होती है, इसके बाद विवियन भी इस लड़ाई में कूद पड़ते हैं।
करणवीर मेहरा होंगे घर से बाहर (Bigg Boss 18 New Promo)
बिग बॉस 18 का नया प्रोमो वीडियो (Bigg Boss 18 Promo Video) सामने आ चुका है, जो बेहद धमाकेदार है। प्रोमो की शुरुआत सारा अरफीन खान और करणवीर मेहरा (Sara Arfeen Khan And Karanveer Mehra) की लड़ाई के साथ शुरू होती है, करणवीर मेहरा सारा को जोरदार धक्का देते हैं, जिसकी वजह से वे गिर जाती हैं, ये बात सारा अरफीन खान रोते-रोते विवियन डिसेना को बताती हैं, जिसके बाद विवियन डिसेना करणवीर मेहरा से पूछते हैं कि उन्होंने सारा के साथ क्या किया।
विवियन डिसेना की बात सुन करणवीर मेहरा बौखला जाते हैं, इसके बाद विवियन डिसेना और करणवीर मेहरा (Vivian Dsena And Karanveer Mehra) के बीच भी भयंकर बहसबाजी होती है। अंत में गुस्से में करणवीर मेहरा बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के गेट की तरफ जाते हैं और जोर-जोर से चिल्लाते हुए कहते हैं, बिग बॉस को बोलो ये हुआ है, इसको बाहर निकालो, मैं घर से बाहर निकलने के लिए तैयार हूं। यहां देखें प्रोमो -
क्या बाहर हो जाएंगे करणवीर मेहरा (Bigg Boss 18 Karanveer Mehra)
करणवीर मेहरा आने वाले एपिसोड में सारा अरफीन खान संग फिजिकल होते नजर आयेंगे, वहीं अब देखना होगा कि किया इस हरकत के बाद क्या करणवीर मेहरा घर से बाहर हो जाएंगे, फिलहाल आने वाले एपिसोड में जबरदस्त हंगामा दर्शकों को देखने को मिलेगा।